2024 में 5 लाख का खाना खा गया सिंगल शख्स, जोमैटो ने बुक किए बिरयानी के 9 करोड़ ऑर्डर, देखें मोस्ट ऑडर्ड लिस्ट

जोमैटो ने साल 2024 की अपनी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एक सिंगल शख्स ने साल में 5 लाख रुपये का खाना ऑर्डर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2024 में जोमैटो ने बुक किए बिरयानी के 9 करोड़ ऑर्डर

Bengaluru food Lover: कोई भी सिंगल आदमी रेस्टोरेंट से कितने रुपये का खाना खा सकता है और या फिर खुद के लिए कितने रुपये तक का ऑर्डर बुक कर खाना खा सकता है. जानकर हैरानी होगी कि बेंगलुरु के एक फूड लवर ने जाते हुए साल 2024 में 5 लाख रुपये का खाना खा लिया. पॉपुलर फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने साल 2024 की सबसे ज्यादा बिल और मोस्ट ऑडर्ड डिशेज वाली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पता चला है कि एक शख्स ने सालभर में 5 लाख रुपये का खाना बुक किया है. जोमैटो ने अपनी इस लिस्ट में यह भी बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक किए हैं.

एक शख्स का बना 5 लाख बिल (Bengaluru foodie spends ₹5 lakh)
जोमैटो के अनुसार, साल 2024 में कंपनी ने 9 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर बुक किए हैं, जो हर साल तीन प्लेट बिरयानी की दर से बढ़ रही है. इस पर कंपनी का कहना है कि देश में बिरयानी लवर सबसे ज्यादा हैं. मौजूदा साल में जोमैटो के लिए सबसे शॉकिंग उनका यह कस्टमर रहा है, जिसने सालभर में 5 लाख रुपये का फूड ऑर्डर किया है. अगर इस फूड लवर के सिंगल बिल का पूरा अमाउंट देखा जाए तो यह 5,13,733 रुपये है. यह बिल 1 जनवरी से 6 दिसंबर तक का है. वहीं, अपने इस कस्टमर के लिए जमकर तालियां बजाई हैं. जोमेटो ने बताया है कि इस साल एक करोड़ लोग उनके रेस्टोरेंट पहुंचे, जिसमें लोग ज्यादा अपने पिता को लेकर लंच और डिनर करने पहुंचे थे.

जोमैटो पर 2024 में मोस्ट ऑडर्ड डिशेज (Most Ordered Dishes on Zomato)
वहीं, इस लिस्ट में सबसे आगे दिल्ली है, जिसका कुल बिल 195 करोड़ रुपये है. इसके बाद बेंगलुरु और मुंबई लिस्ट में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर हैं. जोमैटो ने बताया कि साल 2024 में भी बिरयनी मोस्ट ऑडर्ड डिश की लिस्ट में टॉप पर है, जिसके साल 2024 में 9,13,99,110 ऑर्डर कंपनी ने बुक किए हैं.  इसके बाद चावल भी मोस्ट ऑडर्ड डिश की लिस्ट में टॉप पर है. बिरयानी के बाद जोमैटो ने पिज्जा के सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक किए हैं. जोमैटो साल 2024 खत्म होने से पहले 5 करोड़ से ज्यादा पिज्जा सेल कर चुका है. पिज्जा के लिए जोमैटो ने साल में 5,84,46,908 ऑर्डर बुक किए है. वहीं, कहना है 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर इसमें बहुत इजाफा हो सकता है.

चाय ने मारी बाजी (Tea Most Ordered Beverage)
इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में चाय लवर की भरमार है. ऐसे में बेवरेजेस में बात करें तो इसमें जोमेट की लिस्ट में सबकी फेवरेट चाय ने बाजी मारी है. जोमैटो ने साल 2024 में 77,76,725 चाय के ऑर्डर बुक किये हैं. वहीं, कॉफी के 74,32,856 ऑर्डर बुक किए. वहीं, रेस्टोरेंट में चाय और कॉफी के बाद कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा ऑर्डर बुक किए गये हैं. कंपनी ने दावा किया है कि नए साल के मौके पर नंबर में और भी ज्यादा बदलाव आने वाला है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: Donald Trump की आमद और दुनिया में उथल-पुथल | Europe | India | Mexico | NDTV India
Topics mentioned in this article