आजकल युवाओं में अपनी डेली रूटीन की एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर शेयर करने का चलन बढ़ गया है. इनमें से कई एक्टिविटीज तो ऐसी होती हैं, जिन्हें दूसरों को दिखाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन कुछ एक्टिविटीज ऐसी भी होती हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग मुसीबत मोल ले लेते हैं. गाड़ी चलाते हुए सड़क पर स्टंटबाजी के वीडियोज भी ऐसे ही शगल का हिस्सा है और ऐसी ही मुसीबतों को न्योता भी देता हैं, जिसका ताज़ातरीन उदाहरण है बेंगलुरु की सड़क पर स्टंटबाजी करता एक युवक, जिस पर अब पुलिस की नजर है.
बाइक पर खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt Video)
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक युवक अपनी बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. इस दौरान दूसरी बाइक में सवार उसका दोस्त उसके इस स्टंट को रिकॉर्ड कर रहा है. उसके अलावा उसी रास्ते से गुजरने वाले एक अन्य व्यक्ति ने भी इस घटना को अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद इस वीडियो पर आम लोगों समेत बेंगलुरु पुलिस की भी नजर पड़ी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को 'थर्ड आई' नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया. यूजर के मुताबिक, यह स्टंट 13 मार्च की सुबह करीब 9.50 बजे होसुर नेशनल हाईवे के पास चंदापुरा जंक्शन के पास रिकॉर्ड किया गया. उसने आगे कहा, 'स्टंट करने वाला युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार था और उसके दोस्त जो दूसरी बाइक पर थे उन्होंने उसका पीछा करते हुए वीडियो को शूट किया.'
यहां देखें वीडियो
पुलिस हुई अलर्ट (bengaluru dangerous stunt)
14 मार्च को शेयर किया गया यह वीडियो अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग शहर की व्यस्त सड़क पर इस तरह का खतरनाक स्टंट करने पर बाइक सवार की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के गिरोह पूरे बेंगलुरु में एक्टिव हैं, जो ऐसे खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं, खासकर वीकेंड में. इन लोगों से दूर व सावधान रहें.' वहीं एक दूसरे यूजर ने स्टंट करने वालों पर पेनल्टी लगाने का सुझाव दिया. उसने कहा, 'ट्रिपल सवारी करते हुए वीडियो बनाने वालों पर 2 हजार रुपये और स्टंट करने वाले पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाना चाहिए.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसका एकमात्र सॉल्यूशन है बाइक का अगला पहिया हटा दें और फिर उन्हें चलाने दें.'
वायरल वीडियो पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भी रिएक्शन दिया है. पुलिस ने एक्स पर बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी को टैग करते हुए मामले पर एक्शन लेने की बात कही.