बेंगलुरु बाइक एक्सिडेंट में जिंदा बचे शख्स का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल, थैंक्स नोट ने जीता यूजर्स का दिल

हाल ही में बाइक एक्सीडेंट में जिंदा बचे एक शख्स ने उन लोगों के लिए एक ऑनलाइन पोस्ट लिखकर आभार जताया, जिन्होंने हादसे के बाद उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की. इस इमोशनल पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बेंगलुरु बाइक एक्सिडेंट में बचे शख्स का इमोशनल पोस्ट वायरल.

Bengaluru Biker Pens Gratitude Note: कहते हैं दिल से निकली बात दिल तक जरूर पहुंचती है. आजकल इस तरह के कई वाकए सामने आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला थैंक्स नोट वायरल हो रहा है. दरअसल, बेंगलुरु में एक बाइक एक्सीडेंट में जिंदा बचे एक शख्स ने उन लोगों के लिए एक ऑनलाइन पोस्ट लिखकर आभार जताया है, जिन्होंने हादसे के बाद उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की. इस इमोशनल पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.

सड़क पर बजरी के कारण फिसल कर गिरी बाइक (Bengaluru bike accident)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने पोस्ट में @adithya नाम के अकाउंट यूजर ने बताया कि, एक्सिडेंट के बाद कैसे कई लोग एक-एक कर उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. उस शख्स ने पोस्ट में लिखा कि, गुरुवार को उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. उसकी बाइक सड़क पर बजरी के कारण फिसल गई. वह कंट्रोल खो बैठा और अपने पीछे बैठी सवारी के साथ सड़क पर गिर गया. उसने बताया कि, हादसे में उसके दाहिने हाथ में काफी चोट लग गई.

एक-एक कर सभी मददगारों का खास तौर पर जिक्र (Bengaluru road accident)

इसी बीच आसपास के लोग उस पीड़ित की मदद के लिए दौड़ पड़े. इस बारे में उस शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी मदद करने वाले शानदार लोकल लोगों को धन्यवाद देने और अपना आभार जताने के लिए यह पोस्ट लिखना जरूरी है.' इसके बाद उस शख्स ने खास तौर पर सभी मददगारों का सिलसिलेवार तरीके से जिक्र किया. उसने बताया कि, कैसे उन लोगों ने एक्सिडेंट के बाद उसकी मदद की और उसे बचाया था.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Beautiful People..... Beautiful City :))
byu/adithya--- inbangalore

'खूबसूरत लोग, खूबसूरत शहर' हेडलाइन से लिखा पोस्ट (Bengaluru Biker Gratitude Note)

रेडिट पर 'खूबसूरत लोग, खूबसूरत शहर' हेडलाइन से लिखे पोस्ट में उस शख्स ने बताया कि, ट्रैफिक के बीच में कैसे एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर रुका और उसकी मदद की, फिर वह ड्राइवर ही उसे अस्पताल ले गया और लौटने से पहले मुफ्त इलाज शुरू हो जाने की पूरी तसल्ली की. इसके बाद मददगारों में शामिल एक स्विगी डिलीवरी एजेंट का भी पोस्ट में जिक्र है. एक्सिडेंट के बाद भीड़ में एजेंट ने पीड़ित को पानी की पेशकश की थी. वहीं 20 साल के एक लड़के ने उसे बाइक से चाबी निकालने, बाइक को हटाने और सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर पार्क करने में मदद की.

Advertisement

सब ठीक है... 50 साल के एक बुजुर्ग ने बनाए रखा पॉजिटिव (Bengaluru bike accident survivor)

उस शख्स ने आखिर में 50 साल के एक बुजुर्ग के लिए भी आभार जताया. बुजुर्ग पूरे समय उसके साथ थे और बार-बार उसे भरोसा दिलाते रहे कि, सब कुछ ठीक है. जख्मी शख्स को इससे पॉजिटिविटी का एहसास हुआ. अपने पोस्ट में उस शख्स ने निस्वार्थ मदद के लिए सब लोगों को धन्यवाद लिखा. उसने पोस्ट में यह भी जानकारी दी कि, उसे बातचीत करने में भी मुश्किल हो रही थी. उस शख्स ने लिखा, 'पीएस - मैं बिल्कुल भी कन्नड़ नहीं बोलता...एक बार फिर, बहुत-बहुत धन्यवाद.'

Advertisement

इमोशनल पोस्ट पर नेटिजंस ने लगाई रिएक्शंस की झड़ी (viral note)

रेडिट पर इस इमोशनल पोस्ट पर नेटिजंस ने फौरन रिएक्शंस की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, 'अरे, एक और पोस्ट पढ़ी जहां किसी को लगभग ऐसी ही हालत में होने के बावजूद बिल्कुल भी मदद नहीं मिली.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यहां बाइक चलाना सीखने के दौरान मैं सबसे ज्यादा बार गिरा हूं. मुझे नहीं लगता कि एक बार भी ऐसा हुआ होगा कि, लोगों ने मदद नहीं की हो. यहां लोग भारी सामान के साथ फुटओवर ब्रिज पार करते समय भी मदद करने के लिए हाथ बढ़ाते हैं.'

Advertisement

मददगारों को लिखा शुक्रिया (heart touching post)

Reddit पर तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह बहुत बढ़िया है. मैं भी ऐसी ही हालत में था. गलत रास्ते से आ रही एक कार ने मेरे स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे मैं सड़क पर गिर गया. ढेर सारे लोग मुझे और मेरा बैग उठाने में मदद करने के लिए आगे आए. मेरी ओर से लोग ड्राइवर पर भी चिल्लाए, क्योंकि मैं बहुत सदमे में था. मैं भी उनके लिए बहुत आभारी हूं.'

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल