ऑटो चलाते हुए पॉडकास्ट देख रहा था ड्राइवर, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग, पूछा- क्या यह AI से जनरेट की गई है?

प्रियांशु तंवर द्वारा X पर शेयर की गई इस पोस्ट का कैप्शन था, "बेंगलुरू में इससे ज़्यादा व्यस्तता कहीं नहीं है." तस्वीर में नेविगेशन के लिए मैप्स लगा एक फ़ोन और ऊपर एक स्क्रीन दिखाई दे रही है जिस पर पॉडकास्ट चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑटो चलाते हुए पॉडकास्ट देख रहा था ड्राइवर

एक शख्स ने बेंगलुरु के एक ऑटो-रिक्शा चालक की एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की है, जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए नवल रविकांत का पॉडकास्ट देख रहा था. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. प्रियांशु तंवर द्वारा X पर शेयर की गई इस पोस्ट का कैप्शन था, "बेंगलुरू में इससे ज़्यादा व्यस्तता कहीं नहीं है." तस्वीर में नेविगेशन के लिए मैप्स लगा एक फ़ोन और ऊपर एक स्क्रीन दिखाई दे रही है जिस पर पॉडकास्ट चल रहा था.

अब वायरल हो रही इस पोस्ट ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. कई यूज़र्स ने तस्वीर की तारीफ़ की, तो कुछ ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. एक यूज़र ने कहा, "ज़ाहिर है, आप ऑटो-रिक्शा चलाते हुए मेरे "बेहतरीन नवल" गाने को सुनेंगे." वहीं दूसरे ने आगे कहा, "बेंगलुरू के ट्रैफ़िक में पॉडकास्ट सुनते हुए - बिजी ट्रैफ़िक में सबसे ज़्यादा उत्पादकता."

कुछ यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. एक यूज़र ने कहा, "इस ऑटो-चालक का मल्टीटास्किंग गेम तो अलग ही स्तर का है: पॉडकास्ट देखना, गूगल मैप्स से नेविगेट करना और साथ ही बेंगलुरु के गड्ढों से बचना! मैं तो सीधा चलते हुए पानी भी नहीं पी सकता." एक यूज़र ने मज़ाक करते हुए कहा, "ऑटो चलाते हुए कैसे अमीर बनें? पागलपन है."

एक यूज़र को यकीन नहीं था कि तस्वीर असली है या AI से जनरेट की गई, और उसने पूछा, "मुझे पक्का जवाब चाहिए, क्या यह AI से जनरेट की गई है?" इस पर तंवर ने जवाब दिया, "नहीं, हाहा, यह AI नहीं है." ऑटोरिक्शा के विंडस्क्रीन से दिखाई देने वाले बड़े गड्ढे को देखते ही दूसरों को कुछ देर नहीं लगी, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी पैदा हो गईं. एक यूज़र ने कमेंट किया, "हां. यह, और सड़क पर वह बड़ा गड्ढा जो अलॉय व्हील्स को तोड़ सकता है."

ऑटो में कैद हुआ यह पल अब 'पीक बेंगलुरू' की एक झलक बन गया है. यह पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु के किसी ऑटो-रिक्शा चालक ने सुर्खियां बटोरी हों. इससे पहले, एक यात्री ने रेडिट पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें बेंगलुरु में गाड़ी चलाते हुए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे एक ऑटो चालक के बारे में बताया गया था, जिससे ऑनलाइन हंगामा मच गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तालाब देखते ही खुश हुआ हाथी का बच्चा, हड़बड़ाहट में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ, बार-बार Video देख रहे लोग

Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Swami Avimukteshwaranand के स्नान पर विवाद, LIVE Debate में भिड़ पड़े दो धर्मगुरु!
Topics mentioned in this article