ऑटो वाले का पेमेंट लेने का स्टाइल देख रेलवे मंत्री हुए इंप्रेस, लोग बोले- ये है डिजिटल इंडिया का स्वैग

सोशल मीडिया पर इन दिनों बेंगलुरु एक ऑटो ड्राइवर की तस्वीर छाई हुई है, जो कि UPI के जरिए एक अलग अंदाज में पेमेंट लेते नजर आ रहा है. इस पोस्ट पर भारत के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु का ऑटो ड्राइवर स्मार्टवॉच से लेता है पेमेंट, तस्वीर वायरल

Bengaluru Auto Driver Unique Payment Method: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेंगलुरु के एक ऑटो चालक की फोटो शेयर की है, जिसने किराया वसूलने के लिए स्मार्ट तरीका आजमाया है. वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि, ऑटो चालक ने UPI भुगतान के लिए QR कोड स्कैनर वाली स्मार्टवॉच पहन रखी है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हाथ ऊपर करके ऑटो चालक ने कस्टमर को QR कोड स्कैन करने के लिए कहा होगा. इस तस्वीर को पहले भी कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “UPI का स्वैग. भुगतान बहुत आसान हो गया.”

यहां देखें पोस्ट

मूल पोस्ट एक X यूजर विश्वजीत की थी, जिसने ऑटो चालक की प्रशंसा करते हुए लिखा, “ऑटो अन्ना ने बेंगलुरु में सबसे बढ़िया कदम उठाया.”

लोगों ने की जमकर तारीफ (Bengaluru Auto Driver UPI Payment Unique Way)

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो चालक के आधुनिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की. कई यूजर्स ने लिखा है कि, कैसे बेंगलुरु तकनीक-सेवी लाइफस्टाइल की ओर हर दिन एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह नए भारत की तस्वीर है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह डिजिटल इंडिया का जादू है.” तीसरे यूजर ने लिखा, अब हम इसे डिजिटल इंडिया कह सकते हैं. वहीं एक ने लिखा, ''ये तो रॉकस्टार हैं.''

Advertisement

2016 में हुई यूपीआई की शुरुआत (Auto driver Smartwatch Payment)

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 2016 में लॉन्च किए गए UPI ने बैंकों के बीच तत्काल ट्रांसफर की अनुमति देकर भुगतान में क्रांति ला दी है. अपनी सहजता के कारण व्यापक रूप से अपनाई गई इस तकनीक ने रोजमर्रा के लेन-देन, जैसे ऑटो राइड के लिए भुगतान करना भी आसान बना दिया है.

Advertisement

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS