ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ छूटी लड़कों की हंसी, अपनी महिला दोस्तों को कर रहे टैग, बोले- पहली बार किसी ने सही नाम दिया है

इस ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ने के बाद लड़के लोग अपनी-अपनी गर्ल फ्रेंड को यहां भेजने के लिए उन्हें टैग कर रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानपुर में ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ छूटी लड़कों की हंसी

उत्तर प्रदेश का पॉपुलर शहर कानपुर एक नहीं बल्कि कई वजहों से जाना जाता है. इसमें सबसे खास वजह है, यहां के लोगों का मुंह में देर तक गुटखा और पान रखना और फिर बिना सिविक सेंस की परवाह किए बीच रास्ते में उसे थूक देना. इसलिए मुंह में गुटखा और पान रखने के दौरान बोलने वाले को कनपुरिया कह दिया जाता है. सही बात है कानपुर बिगनर्स वाला शहर नहीं है. अब कानपुर से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने के बाद आपके मुंह से कैरी मिनाटी की तरह एक ही शब्द निकलेगा... 'असंभव'. इस वीडियो में एक ब्यूटी सैलून को दिखाया जा रहा है. इस ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ने के बाद आप इस सैलून वाले की हिम्मत की दाद देंगे.

ब्यूटी सैलून का वीडियो वायरल (Kanpur Beauty Salon Video Viral)

इस वीडियो को कनपुरिया भैया (@kanpuriyabhaiya) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि इस ब्यूटी सैलून का नाम बंदरिया है, जो काफी अटपटा है. बंदरिया ब्यूटी सैलून (Bandariya Beauty Salon) के इस बोर्ड पर दुल्हन का फोटो भी लगा है और इस सैलून में ब्राइडल मेकअप के साथ-साथ छोटी मोटी पार्टी के लिए भी महिलाओं का मेकअप किया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल सैलून के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, बिना कमेंट पोस्ट किए नहीं जा रहा है. आइए पढ़ते हैं, इस वीडियो पर लोग कितने-कितने मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Beauty Salon Viral Video)
बंदरिया ब्यूटी सैलून बोर्ड पर एक शख्स ने लिखा है, 'कानपुर है तो भारत है, भारत है तो दुनिया है, और दुनिया है तो सबकुछ है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बंदरिया से ब्राइडल तक का सफर'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह बोर्ड पक्का इस लड़की के भाई ने बनवाया होगा'. चौथे ने लिखा है, 'मुझे कानपुर पर गर्व है'. एक और यूजर लिखता है, 'हर भाई अपनी बहन को इधर भेजेगा डेंटिंग, पेंटिंग और पॉलिशिंग के लिए'. कई यूजर्स ने अपनी फ्रेंड्स को इस सैलून में जाने के लिए बोला है. इन यूजर्स ने अपनी फ्रेंड्स के नाम भी टैग किए हैं. बंदरिया ब्यूटी सैलून से आया यह वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से बहने लगा ‘झरना', सीट से उठकर भागे यात्री, मची अफरा-तफरी, देखें वायरल Video

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon