एयर होस्टेस के सिग्नेचर से बना दी ऐसी खूबसूरत तस्वीर, देख हक्के बक्के रह गए लोग

यह अनोखा कलाकार किसी के भी सिग्नेचर से खूबसूरत तस्वीर बना सकते हैं, वो भी बिजली की रफ्तार से. वीडियो में यह आर्टिस्ट एक एयर होस्टेस के सिग्नेचर से कमाल की तस्वीर में बनाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिग्नेचर आर्ट से बनी खूबसूरत तस्वीर वायरल.

कुछ कलाकारों की कलाकारी बेहद अनोखी होती है एकदम हटके, जो अजूबे सी लगती है, लेकिन दिल जीत लेती है. एक ऐसे ही अनूठे कलाकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये अनोखे कलाकार किसी के भी सिग्नेचर से खूबसूरत तस्वीर बना सकते हैं, वो भी बिजली की रफ्तार से. वायरल वीडियो में ये आर्टिस्ट एक एयर होस्टेस के सिग्नेचर से महाभारतकालीन इतिहास से दो किरदारों को तस्वीर में उतार देते हैं.

सिग्नेचर आर्ट

speedpainter_rabinbar नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कार्डबोर्ड पर रखे पेपर पर एयरहोस्टेस अपने सिग्नेचर करती है और फिर एक शख्स के हाथ में इसे थमा देती है. शख्स फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठे-बैठे इस सिग्नेचर के इर्द-गिर्द एक खूबसूरत तस्वीर बना देता है. आंखों पर पट्टी बांधे एक जोड़ा एक दूसरे को अपनी बाहों में भरे दिखता है. अपने सिग्नेचर पर बनी ऐसी तस्वीर देखकर एयर होस्टेस भी दंग रह जाती है.

यहां देखें वीडियो

एक करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

वीडियो को 14 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 8 लाख के करीब लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग इस कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कितने टैलेंटेड हैं, आपको सलाम.' दूसरे ने लिखा, 'ये सच में कमाल का टैलेंट है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इनसे आर्ट फेस्टिवल में मिला था, वे बहुत शानदार कलाकार हैं.' बता दें कि इस कलाकार का नाम रबिन बार है, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे ढेरों वीडियोज मौजूद हैं. 

ये भी देखिए- EPFO ने जनवरी में 16.02 लाख सदस्य जोड़े, पहली बार जुड़े 8.08 लाख नए मेंबर | NDTV India

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?