गर्मी से परेशान होकर भालू ने पूल में लगाई डुबकी, फिर लेट-लेटकर लगा नहाने
 
                                                                                                
                                          इस भीषण गर्मी में पूल में डुबकी लगाना कौन नहीं चाहेगा. अगर आप एक भालू के नहाने का मजा लेते हुए इस वीडियो को देखते हैं, तो विश्वास करें या नहीं, हम शर्त लगाते हैं! यह आपको अपने पूल के समय की याद दिलाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक भालू (Bear) अपने पूल टाइम को एन्जॉय कर रहा है. वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पूल में जानवरों को खेलते देखना एक परम आनंद है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो में भालू को पानी में खुद को भीगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ एक भालू नहा रहा है," लोग वायरल वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन प्यार से भरे इमोजी से भरा गया है.
कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc
                                                    













