भालू को हुई खुजली, तो नाच-नाचकर खंभे से रगड़ने लगा अपनी पीठ, लोग बोले- सबसे बेहतरीन पोल डांस

क्लिप एक पोल के नीचे बैठे भालू के साथ शुरु होती है. सेकंड के भीतर, वह खड़ा हो जाता है और अपनी पीठ को खंभे पर खरोंचना शुरू कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भालू को हुई खुजली, तो नाच-नाचकर खंभे से रगड़ने लगा अपनी पीठ

सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट होते हैं जो आपका दिन बदल सकते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों के जंगल में मस्ती करने या अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को अंजाम देने के वीडियो शेयर किए जाते हैं. वे दर्शकों के बीच हिट भी हो जाते हैं.  ऐसा ही एक वीडियो एक भालू को पोल पर अपनी पीठ खुजलाते (bear scratching its back on a pole) हुए दिखाता है.

बुधवार को ट्विटर पर बुइटेन्गेबिडेन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "गुड स्क्रैच." ऐसा लगता है कि वीडियो किसी वन्यजीव अभयारण्य में फिल्माया किया गया है.

25 सेकंड की क्लिप एक पोल के नीचे बैठे भालू के साथ शुरु होती है. सेकंड के भीतर, वह खड़ा हो जाता है और अपनी पीठ को खंभे पर खरोंचना शुरू कर देता है. भालू की यह मनमोहक हरकत दिखाती है कि वह नाच रहा है और खरोंचने की प्रक्रिया का मजा ले रहा है.

देखें Video:

वीडियो ने 3.1 मिलियन से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया है और 1.3 लाख से अधिक लाइक्स प्राप्त किए हैं. 22,000 से ज्यादा यूजर्स ने पोस्ट को रीट्वीट किया है. भालू के खुश मिजाज से पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ट्विटर यूजर्स की बाढ़ आ गई है.

एक यूजर ने लिखा, "यह अब तक के सबसे बेहतरीन पोल डांस जैसा है." एक अन्य यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "सुप्रभात! सोचें कि हम सभी को अधिक सहनशील बनने की कोशिश करनी चाहिए. आपका दिन मंगलमय हो."

जुलाई में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक भालू खुद को आईने में देख रहा था और हैरान हो रहा था. दर्पण, जो जंगल में एक पोल पर स्थापित प्रतीत होता है, उसने भालू का ध्यान आकर्षित किया. जैसे ही जानवर ने अपना प्रतिबिंब देखा, वह चौंक गया.

Advertisement

इंडिया गेट पर अगले तीन दिन होगा नेताजी पर आधारित ड्रोन शो

Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News