जंगल में भालू ने ऐसे झूमकर किया डांस, जैसे मिल गई हो दुनिया की सबसे बड़ी खुशी, आप बार-बार देखेंगे ये Video

वायरल हो रहे इस वीडियो को योग नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. छोटी क्लिप में, एक प्यारा सा भालू बिना किसी धुन के नाचता हुआ देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जंगल में भालू ने ऐसे झूमकर किया डांस, जैसे मिल गई हो दुनिया की सबसे बड़ी खुशी

हम जानते हैं कि शुक्रवार है और आप सभी पहले से ही अच्छे मूड में हैं. लेकिन, क्या आप अपनी खुशी को और बढ़ाना चाहते हैं? तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. ऑनलाइन वायरल हो रही एक क्लिप में, एक भालू के बच्चे को जंगल में नाचते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो बहुत प्यारा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को योग नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. छोटी क्लिप में, एक प्यारा सा भालू बिना किसी धुन के नाचता (Bear Dance) हुआ देखा जा सकता है. यह जंगल में है और ऐसा लगता है कि इसको बहुत मज़ा आ रहा है. ये शॉर्ट वीडियो निश्चित रूप से आपका दिन बना देगा.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "डांस ऐसे करें जैसे कोई नहीं देख रहा है." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद, वीडियो को 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों को भालू के बच्चे ककी क्यूटनेस इतनी पसंद आ रही है कि लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि दुनिया आपके लिए हमेशा सुरक्षित रहेगी." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "क्या यह प्यारा नहीं है?"

सिद्धू मूसे वाला के हत्यारों की 'खटारा कार' ही पुलिस को पहुंचा सकती है कातिलों तक

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने भी गोली मारकर दी जान, VIDEO आया सामने