फोटोग्राफर की तरफ तेजी से बढ़ रहा था जंगली भालू, लेकिन अगले ही पल...

वीडियो में भालू को फोटोग्राफर की तरफ तेजी से बढ़ते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फोटोग्राफर की तरफ बढ़ता जंगली काला भालू.

Bear Attack Video: भालू जितना शांत दिखता है, उतना ही गुस्सा आने पर खूंखार भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर यूं तो अक्सर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते ही रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरान भी कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें भालू (Bhalu Ka Video) को फोटोग्राफर के बेहद करीब आते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल उल्टा भालू ही फोटोग्राफर से बचकर भागता नजर आता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @wildlife.encounters नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 
26 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 96.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में भालू को फोटोग्राफर की तरफ दौड़ते देखा जा सकता है. इस दौरान फोटोग्राफर भालू को पास आता देख भागने की जगह एक जगह खड़ा होकर जोर-जोर से चिल्लाते नजर आता है. फोटोग्राफर की चीखें सुनकर भालू अपना रास्ता बदल लेता है और वहां से दूर चला जाता है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भालू को भगाने के देसी तरीका है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहली बार देखा भालू को भगाते हुए.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कभी भी दौड़ते भालू के सामने से न भागें, भले ही आपका दिल भागने को कह रहा हो. यह हमला सिर्फ दिखावे के लिए होता है. बस वे चाहते हैं कि, आप भागने लगें. गलती से भी जंगल में भालुओं के करीब न जाएं. सुनिश्चित करें कि आपके साथ एक अनुभवी मार्गदर्शक हो. हम 50 गज से अधिक निकट नहीं पहुंचते. ये भालू हमारे पास आये.' उन्होंने लिखा कि, 'इस क्षेत्र में 30 सालों से अधिक समय से इंसान भालुओं को देखने आते रहे हैं. गर्मियों में अपने 20-25 साल के जीवन में हर दिन हमसे मिलना उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है. इन भालुओं को इंसान न तो खाना खिलाते हैं और न ही इनका शिकार करते हैं. ये भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते और हम इसे इसी तरह बनाए रखना चाहते हैं. हम भालुओं की तस्वीरें लेते हैं और कोई निशान नहीं छोड़ते. हम चाहते हैं कि भालू सुरक्षित रहें. पिछले 30 वर्षों में इस क्षेत्र में लोगों द्वारा दौरा किए जाने के बाद कभी कोई हमला नहीं हुआ है. मार्गदर्शन करते समय और सुरक्षा प्रदान करते समय हम सख्त नियमों का पालन करते हैं.' 
 

Advertisement

ये भी देखें- आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 अपडेट किया शेयर

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session