डॉली चायवाला हुआ पुराना, अब वायरल हो रहा बांग्लादेशी झालमुड़ी वाले का Video, अंदाज देख छूट जाएगा पसीना

इस झालमुड़ी वाले का स्टाइल देख आपको डॉली चाय वाले की याद आ जाएगी. सोशल मीडिया इसे डॉली भाई बांग्लादेशी झालमुड़ी वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चायवाले के बाद मशहूर हुआ डॉली झालमुड़ी वाला

अपने अनोखे अंदाज की वजह से डॉली चायवाला क्या फेमस हुआ, ऐसे फूड वेंडर्स की मानो लाइन ही लग गई. सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद खुद बिल गेट्स डॉली चाय वाले की चाय पीने गए, इसके बाद तो वह मानो सेलिब्रिटी ही बन गया. डॉली चायवाले के बाद अब बांग्लादेश के एक झालमुड़ी वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस झालमुड़ी वाले का स्टाइल देख आपको डॉली चाय वाले की याद आ जाएगी. सोशल मीडिया पर इस डॉली भाई बांग्लादेशी झालमुड़ी वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

छा गए डॉली भाई झालमुड़ी वाला

इस वीडियो को original_food01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स अपनी स्टॉल पर अनोखे अंदाज में झालमुड़ी बनाता नजर आ रहा. झालमुड़ी खाने के लिए कस्टमर्स की लाइन लगी हुई है और ये शख्स अपनी धुन में झूमते-घूमते हुए झालमुड़ी तैयार कर रहा है. वह चीजों को उछालता है और फिर एक बड़ी सी बाल्टी में सारी चीजों को झूम-झूम कर मिक्स करता दिखता है. उसके हाथ पोंछने का अंदाज भी निराला है.

देखें Video:

यूजर्स ने उठाया हाइजीन का मुद्दा

डॉली भाई झालमुड़ी वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं 12 हजार से अधिक लाइक्स भी इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग तो इस झालमुड़ी वाले के अंदाज को अनोखा बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हाइजीन का मुद्दा उठा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या उसका ये स्वैग डायरिया को रोक सकता है. दूसरे ने लिखा, आरआईपी कस्टमर्स. वहीं तीसरे यूजर ने झालमुड़ी वाले के हाथ में पेंट वाली बाल्टी देख कमेंट किया, स्पॉन्सर्स बाय एशियन पेंट्स.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Blast से पहले 10 मिनट तक Illahi Masjid में रुका Umar, Police को CCTV में अब तक क्या मिला ?
Topics mentioned in this article