सिंगापुर में एक अवार्ड शो का आयोजन किया गया. इस अवार्ड शो में एशिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट का चयन हुआ है. इस लिस्ट में बैंकॉक का जलवा कायम रहा, मगर भारत का प्रदर्शन उतना ज्यादा नहीं रहा है. वैसे देखा जाए तो बैंकॉक स्ट्रीट फूड्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कई रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहते हैं. ऐसे में इस लिस्ट में इस देश के कई रेस्टोरेंट शामिल हैं. हालांकि, सिंगापुर का भी दबदबा देखने को मिल रहा है. भारत के लिहाज से देखा जाए तो प्रदर्शन थोड़ा निराश करने वाला है. वैसे आइए पूरी लिस्ट को देखते हैं.
पूरी लिस्ट देखें
लिस्ट की बात करें तो थाइलैंड और जापान के 5 रेस्टोरेंट टॉप 5 पर मौजूद हैं. नंबर 6 पर सिंगापुर का रेस्टोरेंट है, उसके बाद जापान और थाइलैंड का जलवा है. भारत की बात करें तो इस लिस्ट मेें भारत के दो ही रेस्टोरेंट का नाम शामिल है. 16 नंबर पर Masque in Mumbai को जगह मिली है, वहीं Avartana in Chennai का नाम इस लिस्ट में 30वें नंबर पर है.
सोशल मीडिया के लिहाज से देखा जाए तो कई मानकों पर इस लिस्ट को बनाया गया है.
- Le Du in Bangkok, Thailand
- Sezanne in Tokyo, Japan
- Nusara in Bangkok, Thailand
- Den in Tokyo, Japan
- Gaggan Anand in Bangkok, Thailand
- Odette in Singapore
- Florilege in Tokyo, Japan
- La Cime in Osaka, Japan
- Sorn in Bangkok, Thailand
- Narisawa in Tokyo, Japan
- Labyrinth in Singapore
- Sazenka in Tokyo, Japan
- The Chairman in Hong Kong, China
- Villa Aida in Wakayama, Japan
- Mosu in Seoul, South Korea
- Masque in Mumbai, India
- Meta in Singapore
- Fu He Hui in Shanghai, China
- Indian Accent in New Delhi, India
- Ode in Tokyo, Japan
- Zen in Singapore
- Suhring in Bangkok, Thailand
- Onjium in Seoul, South Korea
- Burnt Ends in Singapore
- Euphoria in Singapore
- Cloudstreet in Singapore
- Les Amis in Singapore
- Mingles in Seoul, South Korea
- Neighborhood in Hong Kong, China
- Avartana in Chennai, India
- Ensue in Shenzhen, China
- Cenci in Kyoto, Japan
- Ms. Maria & Mr. Singh in Bangkok, Thailand
- Da Vittorio in Shanghai, China
- Potong in Bangkok, Thailand
- Born in Singapore
- Wing in Hong Kong, China
- Raan Jay Fai in Bangkok, Thailand
- Wing Lei Palace in Macao, China
- Anan Saigon in Ho Chi Minh City, Vietnam
- Mono in Hong Kong, China
- Toyo Eatery in Manila, Philippines
- Sichuan Moon in Macao, China
- L'Effervescence in Tokyo, Japan
- Mume in Taipei, Taiwan
- Baan Tepa in Bangkok, Thailand
- Born & Bred in Seoul, South Korea
- Metiz in Manila, Philippines
- Caprice in Hong Kong, China
- Refer in Beijing, China