Video:साड़ी है या केक! देखकर खुद ही हो जाएंगे कंफ्यूज, महिला कलाकर ने जीत लिया दिल

Saree Design Cake Video: पुणे में रहने वाली एक महिला ने एक ऐसा कमाल का केक तैयार किया है, जिसमें बनारसी साड़ी के रंगों को देखकर किसी भी महिला का दिल खुश हो जाए. शायद यही वजह है कि, इस केक को 'शुभ श्रृंगार' नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Banarsee Saree Design On Cake: बदलते समय में कई चीजों में तरह-तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं, फिर चाहे वो कपड़े हों या खाने की कोई चीज. आपने आज तक साड़ियों के कई डिजाइन और फैब्रिक देखें होंगे, लेकिन हाल ही वायरल इस वीडियो में बनारसी साड़ी का डिजाइन ही केक पर बनाकर सबको हैरान कर दिया गया है. एक महिला कलाकार इस कलाकृति को देख लोग हक्के-बक्के रह गए हैं.

दरअसल, पुणे में रहने वाली एक महिला ने एक ऐसा कमाल का केक तैयार किया है, जिसमें बनारसी साड़ी के रंगों को देखकर किसी भी महिला का दिल खुश हो जाए. शायद यही वजह है कि, इस केक को 'शुभ श्रृंगार' नाम दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, केक पर किस तरह बड़ी ही अच्छी तरह से बनारसी साड़ी के डिजाइन को उकेरा गया है. बताया जा रहा है कि, महिला ने एक ऐसा केक भी बनाया है, जो बिल्कुल सिंदूरदानी की तरह ही दिखता है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो prachidhabaldeb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स महिला कलाकार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह केक 32 इंच लंबा है, जिस पर बनारसी साड़ी की डिजाइन बनाई गई है, जो पारंपरिक भारतीय आभूषणों की भी झलक दिखा रही है.

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?