कुश्ती में भारत के इकलौते मल्टीपल वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट बजरंग पूनिया (Bajrang Punia ) का कुश्ती के लिए जुनून किसी से छिपा नहीं है. एथलीट बजरंग पूनिया सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर ही अपनी खास तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते रहते हैं. लेकिन बजरंग पूनिया द्वारा शेयर किया गया नया वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.
दरअसल, बजरंग पूनिया ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर रील में एक विदेशी बच्चे का बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह नन्हे बच्चे को नमस्ते इंडिया कहते हुए सुने जा सकते हैं. उनके नमस्ते इंडिया कहने के बाद विदेशी बच्चा भी एक बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ हिंदी भाषा में नमस्ते इंडिया कहता हुआ नज़र आ रहा है. बच्चे का क्यूट अंदाज़ और हिंदी में उसका नमस्ते इंडिया कहना लोगों का दिल जीत रहा है.
20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
कमेंट सेक्शन में लोग बच्चे की जमकर तारीफें कर रहे हैं. कई लोग कमेंट सेक्शन में हार्ट वाली इमोजी बनाकर बच्चे को खूब सारा प्यार भी दे रहे हैं.