बिल्ली को बार-बार Kiss कर रहा था छोटा बच्चा, फिर बैठकर खूब किया दुलार, Video ने जीता लोगों का दिल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच रास्ते पर एक बिल्ली और एक छोटा सा बच्चा नज़र आ रहे हैं. बच्चा बार-बार झुककर बिल्ली को किस करने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल्ली को बार-बार Kiss कर रहा था छोटा बच्चा

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के साथ खेलते और उन्हें प्यार करते हुए बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जानवरों को भी बच्चों से काफी लगाव होता है. बच्चों और जानवरों के बीच कई बार तो ऐसा प्यार देखने को मिलता है, जो देखकर आपको लगेगा कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त होंगे. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली के साथ एक बच्चे का प्यार और व्यवहार देखकर आपका मन भी पिघल उठेगा. ये वीडियो देखने में बेहद क्यूट है. आपको भी ये वीडियो जरूर पसंद आएगा और आपको इसको बार-बार देखना चाहेंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच रास्ते पर एक बिल्ली और एक छोटा सा बच्चा नज़र आ रहे हैं. बच्चा बार-बार झुककर बिल्ली को किस करने की कोशिश कर रहा है और बिल्ली भी बच्चे को देखकर अपना मुंह बढ़ाने लगती है. बच्चा बार-बार झुककर बिल्ली को किस करता है. कुछ देर बाद बच्चा बैठ जाता है और बड़े और दुलार के साथ बिल्ली के सिर पर हाथ रखकर उसे सहलाने लगता है.

देखें Video:

वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ऐसी दुनिया में जहां आप कुछ भी हो सकते हैं, दयालु बनें. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि बच्चे को जानवरों से कितना प्यार है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
 

डरावना वीडियो : गगनचुंबी इमारत से टकराया खिड़कियां साफ करने वालों का प्लेटफॉर्म

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की