बकरी के गले से प्यार से लिपटा दिखा बंदर का बच्चा, फिर बकरी की पीठ पर बैठकर ऐसे की सवारी, Video ने जीता लोगों का दिल

इस वीडियो को सबसे पहले YouTube चैनल 'एनिमल्स होम' पर शेयर किया गया था, जो बीबी नाम के बंदर के कारनामों को अक्सर दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बकरी के गले से प्यार से लिपटा दिखा बंदर का बच्चा, फिर बकरी की पीठ पर बैठकर ऐसे की सवारी

एक बंदर और एक बकरी का एक साथ जामुन खाते हुए एक वीडियो (video of a monkey and a goat) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को जंगल में दिखाया गया है, जो हाथ में बेरी लिए खड़ा है. शख्स की पुकार सुनकर जंगल से एक बकरी निकली और उसकी ओर दौड़ी. हैरानी की बात यह है कि एक बंदर का बच्चा भी बकरी के गले में लिपटा हुआ है. जैसे ही वे दोनों शख्स के करीब आते हैं, वो उसकी हथेली को जामुन से भरा देखते हैं. शख्स के करीब आते ही बकरी उन्हें एक-एक करके खाने लगती है. लेकिन बंदर थोड़ा परेशान सा लग रहा है।. थोड़ी देर बाद बकरी को देखकर बंदर भी एक बेरी उठाकर खाने लगता है.

पहली बेरी खाने के बाद, बंदर को पता चलता है कि वो और खाना चाहता है और उसे एक आरामदायक स्थिति में रहने की जरूरत है. तो वह बकरी के ऊपर चढ़ जाता है और आराम से बैठकर जामुन का स्वाद लेता है. दो छोटे जानवरों के बीच इतना अद्भुत प्रेम दिखाने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर अबतक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. बंदर और बकरी के बीच का प्यार दिखाने वाले इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले YouTube चैनल 'एनिमल्स होम' पर शेयर किया गया था, जो बीबी नाम के बंदर के कारनामों को अक्सर दिखाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atal Ganga Geet कार्यक्रम में Kumar Vishvas ने PM Modi को लेकर कही ये बात, Video Viral | NDTV India