रात के अंधेरे में सड़क पर खेलते दिखे हाथी के बच्चे, वायरल Video देख आपका दिन बन जाएगा

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, हाथी के दो बच्चों (baby elephants) को एक-दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रात के अंधेरे में सड़क पर खेलते दिखे हाथी के बच्चे

जानवरों के मजेदार वीडियो देखना लोगों को काफी पसंद होता है. सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं और लोग भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. हमारे पास भी ऐसा ही एक नया वीडियो है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, हाथी के दो बच्चों (baby elephants) को एक-दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके माता-पिता वहीं आसपास टहलकर चारा खा रहे हैं. क्लिप को 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में, हाथियों के एक समूह को भोजन की तलाश करते और खोजते हुए देखा जा सकता है. जब वे चरते हैं, तो उनके बच्चों को बीच सड़क पर एक दूसरे के साथ खेलते देखा जा सकता है. उनकी मासूमियत निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जब उनके शक्तिशाली माता-पिता चारा खाने में बिजी हैं, दो बच्चे खेलने के लिए बाहर निकल गए हैं." लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जंबो इन जॉली मूड. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मेरा दिन बहुत प्यारा बना दिया."

दुकान के अंदर घुस कर बैठी थी मॉनिटर छिपकली, देखिए कैसे लोगों ने निकाला बाहर

Featured Video Of The Day
Bihar में भी अपराधियों के खिलाफ Bulldozer Action की तैयारी, जानें क्या बोले DGP ? | Samrat Choudhary