हाथी के दो बच्चे आपस में भिड़ गए, सूंड से सूंड फंसाकर कर रहे थे Fight, देखते ही आ गए ढेरों हाथी, देखिए फिर आगे क्या हुआ?

IFS अधिकारी परवीन कस्वान हमेशा अपने ट्विटर फॉलोअर्स के लिए हाथियों वाले वीडियो शेयर करते हैं. अपने एक हालिया पोस्ट में उन्होंने हाथियों के दो बच्चों की लड़ाई का वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाथी के दो बच्चे आपस में भिड़ गए

हाथियों की मजेदार हरकतों के वीडियो देखने में बहुत प्यारे लगते हैं. खासतौर पर तब, जब वीडियो में हाथी के बच्चे हों, तो वो और भी ज्यादा मजेदार हो जाते हैं. IFS अधिकारी परवीन कस्वान हमेशा अपने ट्विटर फॉलोअर्स के लिए हाथियों वाले वीडियो शेयर करते हैं. अपने एक हालिया पोस्ट में उन्होंने हाथियों के दो बच्चों (Baby Elephants) की लड़ाई का वीडियो शेयर किया है.

ये वीडियो लड़ाई का जरूर है, लेकिन खतरनाक नहीं है. इस वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे दो इंसानों के बच्चे आपस में लड़ रहे हैं. वीडियो दो छोटे हाथियों के एक शॉट के साथ शुरू होता है, जो अपनी सूंड को एक दूसरे की सूंड में कभी फंसा रहे हैं और कभी भिड़ा रहे हैं और लड़ रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, झुंड के बड़े सदस्यों को लड़ाई कर रहे इन बच्चों की ओर बढ़ते और लड़ाई को रोकते देखा जा सकता है. क्या यह वीडियो देखकर आपको भी अपने भाई-बहन की याद आ रही है? 

कस्वान ने कैप्शन में लिखा, "जब चचेरे भाई लड़ते हैं, तो बड़ों को हस्तक्षेप करना पड़ता है."

देखें Video:

पोस्ट को 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट किया, कि कैसे छोटी सी झलक ने उन्हें दिखाया कि जब बच्चों की बात आती है तो मनुष्य और जानवर दोनों ही लगभग एक जैसे होते हैं.
 

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश