रंगीन कंबल पहने झाड़ियों के बीच नन्हे हाथी ने किए गज़ब के करतब, लोग बोले-Cute, देखें VIDEO

एक हाथी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
रंगीन कंबल पहने झाड़ियों के बीच नन्हे हाथी ने किए गज़ब के करतब.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर हाथियों के कई अद्भुत और शानदार वीडियो देखने को मिलते हैं. अब एक हाथी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. वायरल वीडियो (Viral video) में हाथी का बच्चा रंगीन कंबल पहने हुए खेलता हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा रंगीन कंबल पहने हुए है और वो इधर-उधर भागते हुए झाड़ियों और पत्तियों से मजे़ से खेल रहा है. 

इस क्यूट वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हाथियों के बच्चों के लिए, खेलने का समय सिर्फ मजेदार ही नहीं होता है, बल्कि सोशल स्किल्स सीखने का भी एक शानदार तरीका है. हाथी की तरह चंचल बनो."

यहां देखें VIDEO

वीडियो पर अब तक 22 हजार व्यूज़ और हजारों लाइक आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी क्यूट लग रहा है. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "हाथी के बच्चे बहुत प्यारे और क्यूट होते हैं. मुझे अच्छा लगता है जब वे कंबल पहनना पसंद करते हैं.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं इतना चंचल हो सकता हूं, काश मैं इतना क्यूट होता."

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.