नन्हे हाथी की क्यूट शरारत पर फिदा हुई पब्लिक, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे हाथी का बड़ा ही प्यारा वीडियो (Video) खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी एकदम तरोताजा फील करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग काफी खुश हुए.
Photo Credit- @SheldrickTrust
नई दिल्ली:

हर शख्स थोड़ी सी फुर्सत मिलते ही अपने मोबाइल में बिजी हो जाता है. दरअसल यहां इंसान को ऐसी मजेदार चीजें देखने को मिलती रहती है, जिन्हें देख हर किसी के चेहरे में पर मुस्कान आ जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही प्यारा वीडियो (Video) सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी एकदम फ्रेश फील करेंगे. यही वजह है कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठें.

सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है, उसमें एक हाथी का बच्चा लुका-छिपी खेलता नजर आ रहा है. नन्हा हाथी (Baby Epephant) अपनी छोटी सूंड को ऐसे लटकाता है जैसे कि वो किसी के साथ कोई खेल-खेल रहा हो. छोटे से हाथी को लाल और नीले रंग का चेक्स का कंबल ओढ़े हुए देख सकते हैं. वीडियो में नजर आ रहे छोटे हाथी का नाम पीकाबू (Peekaboo) है.

 यहां देखिए वीडियो-

इस प्यारे वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ (Sheldrick Wildlife) ट्रस्ट द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो में एक हाथी का बच्चा लकड़ी के बाड़े के पीछे छिपे हुए दिखाई दे रहा है. इस क्लिप को 82 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिज़न्स से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. नन्हे जानवर के मजेदार साइड को देखकर लोग खुश हो गए. 

ये भी पढ़ें: राता लंबिया गाने का मस्त अंदाज में लुत्फ लेते दिखे भाई-बहन, वायरल वीडियो देख हर कोई हो रहा खुश

मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. जहां कुछ ने हाथी के बच्चे को गले लगाने की इच्छा व्यक्त की, वहीं कुछ लोगों ने दिल जीतने वाले कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Youth और Students, Bihar में किस तरह का बदलाव चाहते है?