हाथी के बच्चे को सूझी मस्ती, केयरटेकर को लगाने लगा गले, फिर ऊपर लेटकर करने लगा कुछ ऐसा - देखें Cute Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी के बच्चे को अपने केयरटेकर के साथ गले मिलते देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों को एक साथ शानदार समय बिताते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी के बच्चे को सूझी मस्ती, केयरटेकर को लगाने लगा गले

अगर प्यारे जानवरों के वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, तो आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. यह एक हाथी के बच्चे का अपने केयरटेकर के साथ खेलने का वीडियो है. ये वीडियो इतना मजेदार और प्यारा है कि अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 27 जून को बुइटेन्गेबिडेन के ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया गया था, वह शुरुआत में शेल्ड्रिक ट्रस्ट द्वारा पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) को अपने केयरटेकर के साथ गले मिलते देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों को एक साथ शानदार समय बिताते देखा जा सकता है. यह एक छोटा हाथी है जिसे देखभाल की आवश्यकता है और इसकी देखभाल करने वाला इसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित होता है.

देखें Video:

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यजूर ने लिखा,  "वे बहुत प्यारे और शुद्ध हैं. ”

उदयपुर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए NIA की टीम रवाना

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?