हाथी का बच्चा मर गया, तो 2 किमी तक उठाकर ले गई मां, लगातार करती रही जिंदा करने की कोशिश, Video रुला देगा

घटना असम के गोएस्वर में हुई. वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एक मां का अपने बच्चे को खोने के दुख से बड़ा दुख और कुछ हो ही नहीं सकता. यह बात सिर्फ इंसानों पर ही लागू नहीं होती बल्कि जानवरों को भी यही दर्द महसूस होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा हाथी (mother elephant) अपने मृत बच्चे को जीवित करने की कोशिश करती दिख रही है. घटना असम के गोएस्वर में हुई. वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था.

हाथी का बच्चा 3 दिन पहले झुंड से भटक कर मर गया था. लेकिन मां ने अपने बच्चे को नहीं छोड़ा. वह बच्चे को 2 किमी तक ले गई और नदी की धारा में रखकर उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की. वीडियो आपकी आंखों में आंसू ला देगा.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इससे मेरा दिल टूट गया. बच्चा मर गया लेकिन मां ने हार नहीं मानी. मृत शिशु को दो किमी तक उठाकर ले जाती है और पानी में रखकर उसे जीवित करने का प्रयास करती है. और माँ का रोना सब सुन सकते हैं.” 

देखें Video:

वीडियो ने कई ट्विटर यूजर्स का दिल तोड़ दिया. एक यूजर ने लिखा, "दिल दहला देने वाला.. कुछ साल पहले ऐसा ही कुछ देखने का दुर्भाग्य था."

आशा है कि हाथी मां को इस दर्द से निपटने की शक्ति मिले.
 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!