हिरण के बच्चे का मरने का नाटक देख आप भी हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट, देखें VIDEO

वीडियो में एक शख्स बीच सड़क से कुछ हटाता हुआ दिख रहा है. देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई जानवर शायद सड़क पर किसी गाड़ी की चपेट में आकर मर गया है या बेहोश हो गया है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देख आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिरण के बच्चे की शरारत, कर रहा था मरने का नाटक, फनी वीडियो हो रहा वायरल

बच्चे हमेशा शरारती होते है, फिर चाहे वो इंसानों के हो या जानवरों के, सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. इंटरनेट की दुनिया भी ऐसे ही शरारत के किस्सों से भरी पड़ी है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में आप सहम जाएंगे, लेकिन अगले ही पल पेट पकड़-पकड़ हंसने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, यह वीडियो एक हिरण के बच्चे का है, जिसकी क्यूट सी शरारत आपका भी दिन बना देगी. 

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले एक शख्स सड़क पर से कुछ हटाता हुआ दिख रहा है. अगले ही पल आप समझेंगे कि शायद कोई जानवर सड़क पर किसी गाड़ी की चपेट में आ गया है. इस बीच सड़क पर गाड़ियों की कतार लग जाती है. वीडियो में दिख रहा शख्स एक कार्टन की मदद से सड़क पर पड़े जानवर को किनारे करने की कोशिश करता नजर आता है कि तभी बेजान सा दिख रहा हिरण का बच्चा इठलाते हुए उठकर भाग खड़ा होता है, यह देख शख्स के अलावा वहां मौजूद हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो जाता है. 

Advertisement

चिड़िया भगाने के लिए किसान ने बनाया 'अनोखा यंत्र', Video देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी रह जाएंगे हक्के-बक्के!

जानवरों के बच्चे भी कोई कम नहीं होते. उन्हें भी ध्यान से ऑब्सर्व करने पर उनकी शरारतें समझ में आती हैं. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'earthtechnoloogy' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions
Topics mentioned in this article