लंगूरों को अपने बच्चे की तरह पालती-पोषती है यह महिला, मिलियंस बार देखा जा चुका है VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला और लंगूरों के बच्चे का ये प्यार लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह महिला अपने बच्चे की तरह इन लंगूरों को पाल-पोष रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
महिला और लंगूरों के बीच ऐसा प्यार देख दिल हो जाएगा खुश, VIDEO देखते रह जाएंगे आप

कहते है कि इंसान हो या जानवर मां की ममता एक समान ही होती है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें कभी किसी जानवर को इंसान के बच्चे के साथ घुलते-मिलते या फिर मां-बच्चे की तरह प्यार लुटाते देखा जाता है, तो कभी किसी इंसान को किसी जानवरों को अपने बच्चे से भी बढ़कर उसको पालते-पोषते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और लंगूरों के बच्चे का ये प्यार हर किसी का दिल छू रहा है. इंसानों और लंगूरों के बीच ऐसा प्यार बहुत कम ही देखने को मिलता है. आप भी देखिए प्यार फैलाता यह खूबसूरत वीडियो.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: 'नई बाबरी' पर नमाज, Debate से पहले Sucherita ने Ansar Raja को धो डाला!