बाबा सहगल (Baba Sehgal) म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर हैं. इन दिनों वह अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बाबा सहगल ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया है. वीडियो में वह Shawn Mendes और Camila Cabello के सॉन्ग सेनोरिटा (Senorita song) को हिंदी में गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा सहगल टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर कुछ नया करने की सोचते हैं. वह कहते हैं, कुछ अलग करें, फिर यह कहते हुए वे म्यूजिक की धुन पर सेनोरिटा गाने को हिंदी में मजेदार अंदाज़ में गाते हैं.
उन्होंने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, "आपके लिए यह सेनोरिटा है, लेकिन मेरे लिए यह सरिता है." सोशल मीडिया पर बाबा सहगल के वीडियो पोस्ट करने के बाद से यह तेजी से वायरल हो गया है. गाने के हिंदी बोल लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं और वह जमकर तारीफें कर रहे हैं.
यहां देखें VIDEO
बाबा सहगल की इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. लोग अलग-अलग अंदाज में इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बाबा आप खूबसूरत हैं"