बाबा सहगल ने अपने अंदाज़ में गाया पठान का 'बेशरम रंग' गाना, रैप के साथ दिया धमाकेदार ट्विस्ट, फैंस बोले- जबरदस्त

एक यूजर ने लिखा, “सहगल साहब, आप जरा भी बूढ़े नहीं हुए हैं. सीक्रेट शेयर करें.” एक अन्य ने लिखा, "कमाल," तीसरे ने लिखा, "बहुत बढ़िया."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाबा सहगल ने अपने अंदाज़ में गाया पठान का 'बेशरम रंग' गाना, रैप के साथ दिया धमाकेदार ट्विस्ट

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज होने के बाद से लोगों के बीच एक बड़ी हिट बन गई है. इंटरनेट हिट ट्रैक से जुड़े अलग-अलग तरह के पोस्ट से भर गया है. लोगों द्वारा डांस नंबर को रीक्रिएट करने से लेकर गाने को अपने ट्विस्ट के साथ गाने तक, पोस्ट वाकई पेचीदा हैं. अब, बाबा सहगल भी एक दिलचस्प परफॉर्मेंस के साथ इस मस्ती में शामिल हो गए हैं. उनके वर्जन में रैप ट्विस्ट है.

बाबा सहगल (Baba Sehgal) ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "बेशरम रंग - मेरा वर्जन. इस गाने के राइट्स @yrf के हैं. मैंने यह प्योर एंटरटेनमेंट, क्रिएटिविटी और व्यवस्था के प्रति अपने प्यार के लिए किया है.”

देखें Video:

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 15 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. साथ ही इसे 400 के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए.

एक यूजर ने लिखा, “सहगल साहब, आप जरा भी बूढ़े नहीं हुए हैं. सीक्रेट शेयर करें.” एक अन्य ने लिखा, "कमाल," तीसरे ने लिखा, "बहुत बढ़िया."

बता दें कि शिल्पा राव, कारालिसा मोंटेइरो, विशाल और शेखर ने फिल्म पठान का बेशरम रंग गाया. गाने को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article