Ayushmann Khurrana Singing With Delhi Street Singer: दिल्ली के एक गिटारिस्ट स्ट्रीट सिंगर की खुशी का उस वक्त ठिकाना ना रहा जब बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ गाने का मौका मिला. दरअसल, कुछ दिन पहले शिवम नाम के इस गिटारिस्ट ने आयुष्मान खुराना का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'पानी दा रंग' को गाते हुए अपना एक सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. इस वीडियो को शिवम ने एक्टर आयुष्मान खुराना को भी टैग किया था. इस बीच उनका पोस्ट देखकर एक्टर ने वादा किया था कि वह उनसे जरूर मिलेंगे, जिसके बाद वादा निभाते हुए एक्टर आयुष्मान बीते बुधवार को अचानक जैम सेशन में शिवम के पास पहुंच गए और शिवम के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों को भी चौंका दिया.
यहां देखें वीडियो
नई दिल्ली में जनपथ के सड़क किनारे शिवम नाम के गिटारिस्ट के साथ मिलकर आयुष्मान खुराना ने अपना ही फेमस गाना 'पानी दा रंग' गाते हुए सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @guitar_boy_shivam नाम के अकाउंड से शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, 'धन्यवाद आयुष्मान अपना वादा रखने के लिए. पानी दा रंग-जेहदा नशा सॉन्ग'. एक्टर ने भी शिवम के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'शिवम मेरा गाना गाने के लिए शुक्रिया! ढेर सारा प्यार.'
वायरल हो रहे कुछ सेकंड के इस वीडियो में शिवम नाम के गिटारिस्ट को जनपथ मार्केट में परफॉर्मेंस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आयुष्मान खुराना भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान गाना गाते हुए शिवम की नजर जैसे ही आयुष्मान खुराना पर पड़ी उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा. वीडियो में दिल्ली की सड़कों पर लाइव परफॉर्म करते हुए आयुष्मान को देख लोग इस परफॉर्मेंस को अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन के जरिये प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आयुष्मान बहुत अच्छे हैं! तुम बहुत लकी हो शिवम!.'