इंग्लैंड की सड़कों पर चलता दिखा ऑटो रिक्शा, देख यूजर्स बोले- अब बस अंदर भोजपुरी गाने की कमी है

इंग्लैंड में शहर ब्रैडफोर्ड से ऑटो रिक्शा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लंदन से वेम्बली 20 रुपये में रिक्शा.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंग्लैंड की सड़कों पर ऑटो रिक्शा देख चकराया लोगों का सिर.

बीते दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऑटो रिक्शा चलता दिखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. अमेरिका के बाद अब लंदन की गलियों में भी ऑटो रिक्शा चलता दिखाई दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इंग्लैंड में शहर ब्रैडफोर्ड से ऑटो रिक्शा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लंदन से वेम्बली 20 रुपये में रिक्शा.' सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

इंग्लैंड की सड़कों पर चला इंडियन ऑटो रिक्शा

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में काले और पीले रंग का एक ऑटो रिक्शा इंग्लैंड की सड़कों पर घूमता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ऑटो रिक्शा से उतरता है और ड्राइवर को पैसे देता है. इंडियन ऑटो रिक्शा ड्राइवर की ही तरह इस रिक्शे का ड्राइवर भी सामने रखे बैग में पैसे रखता है और फिर आगे बढ़ जाता है. वीडियो पर लिखा कि, 'वेलकम टू ब्रैडफोर्ड.'

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 लाख 40 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और कई मिलियन लोगों ने इसे देखा है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि, 'इंडिया ने अंग्रेजों से अपना बदला ले लिया.' तो वहीं कुछ ने इस रिवर्स कोलोनाइजेशन बताया. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'भाई 45 ट्रिलियन वसूलने की कोशिश कर रहा है.' दूसरे ने अंग्रेजों के लिए लिखा, 'आपको भारत छोड़ना पड़ा लेकिन भारत ने आपको अभी तक नहीं छोड़ा.' तीसरे ने लिखा, 'अब बस अंदर रेड लाइट और भोजपुरी गाने की कमी है.' 

ये भी देखें- Sensex का 25,000 से 75,000 का सफर, PM मोदी के 10 साल Share Market के लिए रहे बेमिसाल

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी