ऑटो ड्राइवर ने खरीदा नया ऑटो, फिर सामने बैठकर ले रहा था सेल्फी, यूजर्स बोले- मेहनत से खरीदा ऑटो भी मर्सिडीज से कम नहीं

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर को अपने नए खरीदे गए ऑटो के सामने सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटो ड्राइवर ने खरीदा नया ऑटो, फिर सामने बैठकर ले रहा था सेल्फी

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां अक्सर हमें कुछ न कुछ हैरतअंगेज़ या फिर दिल को छू लेने वाली चीजें देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर (Auto rickshaw driver) को अपने नए खरीदे गए ऑटो के सामने सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. जिससे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.

वायरल क्लिप की शुरुआत एक ऑटो ड्राइवर से होती है जो अपनी नई गाड़ी के सामने सड़क पर बैठा है और अलग-अलग एंगल से उसके साथ एक 'परफेक्ट' सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. एक्स यूजर नीतू खंडेलवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कड़ी मेहनत और अरमानों से खरीदी गई ऑटो किसी मर्सिडीज कार से कम नहीं है. भगवान इस आदमी को सौभाग्य प्रदान करें.”

देखें Video:

23 जून को साझा किए गए इस वीडियो को 6,66,000 से अधिक बार देखा गया, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ड्राइवर की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उसे 'प्रेरणा' बताया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, "कड़ी मेहनत सपनों को हकीकत में बदल देती है. भाग्य उसे आशीर्वाद दे.” एक ने कमेंट किया, “उस अभिव्यक्ति में दृढ़ता और समर्पण स्पष्ट है. जीवन ने उसे जो कुछ प्रदान किया है, उसका अधिकतम लाभ उठाने का दृढ़ संकल्प.”

तीसरे यूजर ने लिखा, “उस आदमी को बधाई!! कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपनी आजीविका कमाने के लिए, ऐसा ऑटोरिक्शा किसी भी अन्य लक्जरी कार से कम नहीं है.”
 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE