कुत्ते को बैठाने के लिए तैयार नहीं थे ऑटो वाले, घर जाने के लिए महिला को परेशान देख, शख्स ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे तारीफ

क्लिप में महिला ने बताया कि वह अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जाने के लिए ऑटो की तलाश कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कुत्ते को बैठाने के लिए तैयार नहीं थे ऑटो वाले, घर जाने के लिए महिला को परेशान देख, शख्स ने किया कुछ ऐसा

दयालु लोग हर जगह होते हैं और जब भी कोई उनसे मिलता है तो उसका दिन बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जो अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर जाने की कोशिश कर रही थी. पशु चिकित्सक के पास जाने के बाद वह एक ऑटो की तलाश कर रही थी लेकिन कोई भी अपने ऑटो में कुत्ते को बिठाने को तैयार नहीं था. लेकिन, तभी एक ड्राइवर उसे बैठाने के लिए तैयार हो गया और कहा कि वह जानवरों से प्यार करता है. और उसी का एक दिल जीत लेने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ऑस्कर एंड कर्मा नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में महिला ने बताया कि वह अपने कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले जाने के लिए ऑटो की तलाश कर रही थी. ऑस्कर नाम के उसके डॉगी के शरीर के निचले हिस्से में रैशेज हो गए थे और वह चल भी नहीं पा रहा था. लेकिन कोई भी ऑटो चालक कुत्ते को बैठाने को तैयार नहीं हो रहा था.

तभी, महिला को एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर मिला, जिसने उन्हें अंदर बैठने के लिए कहा और यहां तक ​​कहा कि वह जानवरों से प्यार करता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सुपरहीरो के पंख नहीं होते. वे असली लोग होते हैं." वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने उस शख्स के दयालु कार्य की सराहना की. 

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "अगर आप कर सकते हैं तो कृपया थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करें. दुनिया को ऐसे लोगों की सराहना करने की जरूरत है." 
 

Advertisement

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah