13 घंटे में श्रीलंका से तैरकर भारत पहुंचीं Autism पीड़ित पैरा स्विमर, ये स्टोरी पढ़कर बन जाएगा आपका दिन

ऑटिज्म पीड़ित पैरा स्विमर जिया राय ने अपने बुलंद हौसलों के बलबूते एक नया इतिहास रच दिया है. 13 वर्षीय जिया राय 13 घंटे में 28.5 किलोमीटर तैरकर श्रीलंका से तमिलनाडु पहुंची हैं. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक डॉ. सी सिलेंद्र बाबू ने एक स्मारिका भेंट करते हुए जिया राय को सम्मानित भी किया. जिया को 2022 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑटिज्म पीड़ित पैरा स्विमर ने रचा इतिहास, देश की बेटी के जज्बे को सलाम

हमारे देश में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. इसी का उदाहरण पेश किया हमारे देश की बेटी ने, जिसने अपने बुलंद हौसलों के बलबूते एक नया इतिहास रच दिया है. ऑटिज्म पीड़ित (Autism Victim) पैरा स्विमर (Para Swimmer) जिया राय (Jiya Rai) ने 'पाक जलडमरूमध्य' को तैरकर पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कहते हैं ना भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है, जिनके पास मजबूत इरादे होते हैं. संकल्पों को पूरा करने के लिए चुनौतियों से लड़ने का हौसला होना जरूरी है. मुंबई की 13 वर्षीय जिया राय इन्हीं हौसलों की मिसाल बनकर लोगों को प्रेरणा दे रही हैं.

श्रीलंका से तैरकर तमिलनाडु पहुंचीं जिया

हाल ही में ऑटिज्म से पीड़ित पैरा स्विमर मुंबई की 13 वर्षीय जिया राय ने 28.5 किलोमीटर तैरकर इतिहास रच दिया है. जिया महज 13 घंटे में श्रीलंका से तैरकर तमिलनाडु पहुंची हैं. बता दें कि जिया ने श्रीलंका के तलाईमन्नार से लेकर तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचलमुनाई तक पाक जलडमरूमध्य को तैर कर पार किया है, जिसे पूरा करने में उन्हें 13 घंटे का समय लगा है. इस दौरान तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक डॉ. सी सिलेंद्र बाबू ने एक स्मारिका भेंट करते हुए पैरा स्विमर जिया राय को सम्मानित भी किया. इसके साथ ही उन्होंने पाक जलडमरूमध्य में इस तैराकी को सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण
Topics mentioned in this article