भारत में हर साल कई विदेशी घूमने के लिए आते हैं और अपने साथ कई शानदार यादें ले जाते हैं. भारत में बतौर पर्यटक विदेशियों का आना-जाना शुरू से ही जारी है. भारत शुरुआत से ही विदेश पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रहा है. अब विदेशी पर्यटक जब भी भारत आते हैं तो वह अपनी जर्नी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं. विदेशी पर्यटक खुलकर बताते हैं कि भारत में उनकी जर्नी कैसी रही. अब एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भारत में अपनी सोलो ट्रिप का अनुभव शेयर किया है. इस ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यह भी बताया है कि उन्हें भारत की इन तीन चीजों ने बहुत प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलियाई महिला ने अपनी भारत यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है.
भारत में ऑस्ट्रेलियाई महिला की सोलो ट्रिप (Australian Woman India Solo Trip)
24 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला मैककॉल ने भारत में अपनी सोलो ट्रिप पर कहा है, 'मैंने हाल ही में एक युवा महिला यात्री के रूप में भारत की यात्रा की और यहां तीन चीजें हैं, जिन्होंने मुझे वास्तव में आश्चर्यचकित कर दिया'. ऑस्ट्रेलियाई महिला ने अपने वीडियो में इन तीन आश्चर्यचकित चीजों के बारे में बताया है. ऑस्ट्रेलियाई महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैककॉल ने अपने वीडियो की शुरुआत एक कॉमन कन्सर्न, खास तौर पर महिलाओं के लिए सुरक्षा से की. उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया था कि भारत महिला यात्रियों के लिए खतरनाक है, लेकिन जब मैं वास्तव में यहां पहुंची, तो मुझे पूरे समय सुरक्षित महसूस हुआ.ऑस्ट्रेलियाई महिला ने स्वीकार किया कि एक बार जब वह देर रात बाहर थीं, तो उन्हें असहज महसूस हुआ था, लेकिन इसके अलावा उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.
अफवाहों को बताया गलत (Australian Woman in India)
ऑस्ट्रेलियाई महिला के इस भारत भ्रमण वाले वीडियो में ऑटो रिक्शा में ट्रैफिक के बीच से तेजी से गुजरने, स्थानीय लोगों से मिलने और ऐतिहासिक स्थलों पर जाने के नजारे दिख रहे हैं. महिला को भारतीय व्यंजन ने भी आश्चर्यचकित किया है. ऑस्ट्रेलियाई महिला ने वीडियो में उन्होंने कहा, 'मुझे फूड पॉइजनिंग का बहुत डर था, लेकिन क्या पता? ऐसा कभी नहीं हुआ, खाना बहुत स्वादिष्ट था, खासकर शाकाहारी और यह उतना मसालेदार नहीं था, जितना मुझे बताया गया था, यह इतना स्वादिष्ट था कि आखिर में मुझे वास्तव में तीखा खाने की तलब लगने लगी'.
देखें Video:
इन तीनों चीजों ने किया सरप्राइज (Australian Surprised By 3 Things)
मैककॉल को भारतीय इतिहास ने भी खूब इंप्रेस किया. उन्होंने बताया, 'मुझे नहीं पता था कि भारत का इतिहास कितना बड़ा है, यहां प्राचीन शहर, यूनेस्को स्थल और 13वीं सदी की अविश्वसनीय वास्तुकला है, यहां की संस्कृति और विरासत वाकई में अद्भुत है'. उन्होंने अपने वीडियो का अंत संभावित यात्रियों के लिए एक संदेश के साथ किया और कहा, 'यह वैसा नहीं है जैसा कि अफवाहों में बताया जाता है, यह काफी सुरक्षित है, यहां का खाना स्वादिष्ट है और देश का इतिहास बहुत बड़ा है. आप इससे अधिक क्या चाह सकते हैं?. मैककॉल ने लिस्ट बनाकर बताया कि महिला सुरक्षा, खाना और भारत का इतिहास इन तीनों ने उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित किया है. अब मैककॉल के वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भारतीयों का भाया ऑस्ट्रेलियाई महिला का भारत प्रेम (Indians shower love on Australian woman )
ऑस्ट्रेलियाई महिला के इस वीडियो पर डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'शानदार, यह हमारा भारत है, दुनिया में भारतीय बेस्ट हैं, अपनी यात्रा को एन्जॉय करो'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भारत को लेकर सबसे ईमानदारी वाला रिव्यू, हालांकि हमारे देश में कुछ कमी है, लेकिन हम सुधार कर रहे हैं'. तीसरा लिखता है, 'पूरे भारत की ओर से आपको ढेर सारा प्यार'. अब लोग इस ऑस्ट्रेलियाई महिला के भारत प्रेम पर ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं.