महिला इन्फ्लुएंसर ने क्रिसमस पार्टी में साथियों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क, वायरल Video पर महिलाओं ने ऐसे किया रिएक्ट

विदेशों में क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला  इन्फ्लुएंसर ने अपनी साथी को ब्रेस्ट मिल्क पिलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला इन्फ्लुएंसर ने पार्टी में साथियों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क

Australian Influencer Offers Her Breast Milk: विदेशों में क्रिसमस डे 2024 का जश्न अभी से शुरू हो चुका है. विदेशों में क्रिसमस डे से पहले और बाद तक इसका जश्न मनाया जाता है. अब सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ साथी क्रिसमस को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. इसमें एक महिला इन्फ्लुएंसर भी हैं, जो अपनी साथियों के साथ बीच समंदर बोट में क्रिसमस सेलिब्रेशन को एन्जॉय कर रही है. वहीं, इस महिला इन्फ्लुएंसर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन को उस वक्त और भी ज्यादा यादगार बना दिया, जब इसने अपने साथियों को ब्रेस्ट मिल्क पिलाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और महिला यूजर्स इस पर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं.

महिला ने पार्टी में साथियों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क (Australian Influencer Breast Milk)
सबसे पहले आपको वीडियो में हो रहीं बातों के बारे में बताते हैं. आप वीडियो में देखेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई महिला इन्फ्लुएंसर सराह स्टेवेनसन जो कि सराह डे के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर है, उसने सोशल मीडिया पर उस वक्त हंगामा मचा दिया, जब उन्होंने अपने बाकी साथियों को दूध ऑफर किया. स्ट्राइप शर्ट में बैठी इस महिला इन्फ्लुएंसर ने पहले तो साथियों के सामने ब्रेस्ट पंप मशीन से एक बोतल में दूध निकाला और फिर अपने दोस्तों को उसने पीने को दिया. वहीं, महिला इन्फ्लुएंसर के दोस्तों ने बारी-बारी से दूध का स्वाद चखा और इसे डिलिशियस बताया. वहीं, महिला इन्फ्लुएंसर के पति और बेटे ने दूध पीने से इनकार कर दिया. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर महिला इन्फ्लुएंसर ने लिखा है, 'यदि साथी आपका ताजा निकाला हुआ ब्रेस्ट मिल्क नहीं पीते हैं, तो क्या वे वास्तव में आपके सच्चे दोस्त हैं? क्या यह सिर्फ मैं हूं या हमारी वर्क टीम कुछ ज्यादा ही करीब है? किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जिसके बारे में आप आश्वस्त हों कि वह आपके लिए ऐसी कोशिश करेगा (साइड नोट - यह वाकई में टेस्टी है!)'. अब महिला के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन पढ़ लेते हैं.

देखें Video:
 

महिलाओं ने शेयर किए एक्सपीरियंस ((Australian Influencer Breast Milk Video)
महिला इन्फ्लुएंसर के इस वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं और कुछ महिलाएं अपना एक्सपीरियंस भी शेयर कर रही हैं. इस पर एक महिला यूजर ने लिखा है, 'मैंने अपनी सुबह की चाय के लिए ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल किया है'. दूसरी यूजर ने लिखा है, 'मैंने अपने तीनों बच्चों को स्तनपान कराया है, लेकिन कभी खुद का मिल्क टेस्ट नहीं किया'. तीसरी यूजर ने लिखा है, 'जब मैंने पहली बार अपने दूध का स्वाद चखा तो यह बहुत टेस्टी लगा'. चौथी यूजर लिखती हैं, नहीं और कभी भी नहीं करूंगी'. अब महिलाएं इस वीडियो पर ऐसे ही अपने एक्सपीरियंस शेयर कर कमेंट्स पोस्ट कर रही हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article