तमिलनाडु के Panguni Festival में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने की शिरकत, तस्वीरें शेयर कर लिखी दिल की बात

चेन्नई में बड़ी धूमधाम से मनाए गए पंगुनी महोत्सव में इस बार ऑस्ट्रेलियाई कॉन्सुलेट ने भी शिरकत की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया कॉन्सुलेट के अधिकारिक अकाउंट पर सारा किर्ल्यू ने चेन्नई में हुए इस रथयात्रा उत्सव की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलिया कॉन्सुलेट जनरल साउथ के पंगुनी फेस्टिवल में हुईं शामिल

Panguni Festival: भारत को त्योहारों के देश के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार, यह परंपराएं ही तो हैं, जो हमें अनेकता में एकता का संदेश देकर एकजुट रखती हैं. इसी कड़ी में दक्षिण भारत में बड़े ही धूमधाम से हर साल पंगुनी महोत्सव मनाया जाता है. वैसे तो इस महोत्सव में हमेशा ही उमंग और उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो नजर आया वह आपका भी दिल खुश कर देगा. दरअसल, इस बार पंगुनी महोत्सव में ऑस्ट्रेलियाई consulate-general ने भी शिरकत की. सोशल मीडिया पर इस खास मौके की तस्वीरें हर किसी का दिल जीत रही हैं. विदेशियों के इस तरह देसी रंग में रंगी हुई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए, हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

यहां देखें पोस्ट

अभिभूत करने वाला अनुभव

ऑस्ट्रेलिया कॉन्सुलेट के अधिकारिक के अकाउंट पर सारा किर्ल्यू ने चेन्नई में हुए इस रथयात्रा उत्सव की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने फेस्टिवल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए, इसे अभिभूत कर देने वाला अनुभव बताया. उन्होंने लिखा, 'ट्रूली डिलाइटफुल एक्सपीरियंस ऑफ साउथ इंडिया इन चेन्नई.' उन्होंने कैप्शन में भी अपने अनुभवों के बारे में लिखा है, 'चंपा और चमेली की खुशबू में डूबे वातावरण में रथयात्रा संपन्न हुई.'

Advertisement

यूजर्स बोले 'भगवान आपको हमेशा खुश रखें' 

बता दें कि पंगुनी महोत्सव हर साल मार्च और अप्रैल के बीच चेन्नई के कपालेश्वर मंदिर में मनाया जाता है. इस महोत्सव के दौरान लोग भगवान मुरुगन की पूजा आराधना करते हुए, भगवान शिव, भगवान अय्यप्पा और भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल इस महोत्सव में ऑस्ट्रेलियाई Consulate General सारा किर्ल्यू न सिर्फ शामिल हुईं, बल्कि उन्होंने जुलूस में भी हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल ट्विटर अकाउंट से पलक झपकते वायरल हो गई.  इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे लेकर सारा की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई प्रसन्नता जाहिर कर रहा है. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'आप तमिलनाडु फेस्टिवल इंजॉय कर रही हैं, आपको भगवान हमेशा खुश रखें.' 

Advertisement

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र