लाइव कॉन्सर्ट में आतिफ असलम पर रुपये फेंकने लगा शख्स, सिंगर ने बीच में रोका प्रोग्राम

कई बार फैन अपने फेवरेट स्टार्स को देख कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे वह जाने-अनजाने न सिर्फ अपना, बल्कि स्टार्स का भी अपमान कर देते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इस तरह के बिहेवियर का शिकार हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins

अपने फेवरेट स्टार्स को देख कई बार फैन कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे वह जाने-अनजाने न सिर्फ अपना बल्कि स्टार्स का भी अपमान करते हैं. ड्रिंक, सेलफोन, कपड़े और राख से लेकर गुलाब के फूल तक म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फैंस ऐसी चीजों को फेंकते हैं और अपनी सीमा लांघ जाते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इस तरह के बिहेवियर का शिकार हुए हैं. लेकिन इस घटना के बाद आतिफ ने जिस तरह रिएक्ट किया, उसने सभी का दिल जीत लिया.

यहां देखें वीडियो

अमेरिका में एक कॉन्सर्ट के दौरान आतिफ असलम पर एक फैन ने पैसों की बारिश कर दी. आतिफ ने बीच में ही प्रोग्राम को रोक दिया और फैन को मंच पर बुलाया. उन्होंने कहा, मेरे दोस्त, ये पैसे दान कर दो, मुझ पर मत फेंको, ये तो पैसों का अपमान है. Faizi के एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे दोस्त, यह पैसा दान करो, इसे मुझ पर मत फेंको, यह सिर्फ पैसे का अपमान है' उन्होंने कितनी शांति से अनुरोध किया और पाकिस्तानियों को एक मैसेज दिया, जिन्होंने इस चीज़ को एक संस्कृति बना दिया. एक और एकमात्र निर्विवाद पाकिस्तानी स्टार जिसकी आपको प्रशंसा करनी चाहिए.'

Advertisement

लोग बोले- ये हैं असली जेंटलमैन

पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को एक्स पर 1.3 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'एक जेंटलमैन, लोगों को नाराज किए बिना उन्हें सबक सिखाना जानता है.' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल, यहां तक कि शादी, खासकर बारात और डांस के दौरान पैसे फेंकना, मुंह में रखना और देना भी पैसे का अपमान है.' एक अन्य ने लिखा, 'यह एक अच्छा और ईमानदार इशारा है, फिर भी कुछ लोगों के पास कहने के लिए कुछ नेगेटिव है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों के लिए कार्यस्थल में समान अधिकारों की पहल, मगर कहां है कमी?