Social Media Viral Video: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है. कभी नैनो कार से हेलिकॉप्टर बनाया जाता है तो कभी गाड़ी में ही घर बना लिया जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने ऑटो को बहुत ही अनोखे तरीके से फोल्ड करवाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बटन दबाते ही ऑटो की छत निकल जाती है. ऐसा लगता है जैसे कोई महंगी गाड़ी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर कह रहे हैं ये ऑटो का रॉल्स रॉयस है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे 76 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर लाखें व्यूज़ मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, ये ऑटोवाला केरल का है. इसका ऑटो पिंक कलर का है. देखने में तो ये ऑटो बहुत ही अच्छा लगता है.