95 साल की उम्र में कुछ इस तरह दिखेगी ये 5 साल की बच्ची, आनंद महिंद्रा ने कहा- मुझे डर लगता है...

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला का विकास हुआ है. कैसे एक बच्ची के हर पल को कैद किया गया. इस वीडियो को देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हैं. इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Social Media Viral Video:आजकल जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. किसी भी सिचुएशन में AI की मदद से तस्वीर को डेवलप किया जा सकता है. अभी हाल ही में एक आर्टिस्ट ने एक शानदार तस्वीर बनाई. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक 5 साल की बच्ची 95 साल की वृद्ध महिला बन जाती है. इस तस्वीर को एक वीडियो में डेवलप किया गया है, जिसे देखने के बाद आनंद महिंद्रा भी चौंक गए हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा है- एक वीडियो प्राप्त हुआ है. इसमें 5 साल की बच्ची का पोट्टेट बनाया गया है. यह बच्ची 95 साल की वृद्ध महिला बन चुकी है. मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नहीं डरता हूं. इसकी ताकत अद्भुत है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला का विकास हुआ है. कैसे एक बच्ची के हर पल को कैद किया गया. इस वीडियो को देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हैं. इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद इस पर यूज़र्स काफी रिएक्ट कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुक हैं. वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना शानदार वीडियो है. शुक्रिया शेयर करने के लिए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वीडियो देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- जब कूल-कूल धोनी ने किया ऐसा गुस्सा, तोड़ दिया बल्ला, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?