अब थीम के आधार पर कारोबार के साथ समाज को एक अनोखा संदेश भी दिया जा रहा है. हम बात कर रह रहे हैं कोलकाता के एक अनोखी थीम पर आधारित ऐसे ही कैफे की, जहां से दुनिया में पॉजिटिव थिंकिंग का यूनिक मैसेज दिया जा रहा है. कोलकाता में एचआईवी पॉजिटिव लोगों के लिए आशा की नई किरण दिखाता यह कैफे एशिया का पहला ऐसा कैफे है, जिसका संचालन एचआईवी पॉजिटिव लोग कर रहे हैं.
एचआईवी को लेकर समाज में फैली रूढ़िवादी सोच पर आधुनिक समय का असर पड़ता नजर आ रहा है. इसका अंदाजा कोलकाता के इस कैफे को देखकर लगाया जा सकता है. इस कैफे में सिर्फ एचआईवी से पीड़ित लोग ही काम करते हैं. बता दें कि एचआईवी पॉजिटिव कर्मचारियों द्वारा संचालित होने वाला यह एशिया का पहला कैफे है.
6000 फीट की ऊंचाई पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
ज़ाहिर तौर पर ये कैफे वहां काम करने वाले लोगों को जीवनयापन करने की आशा और अवसर दे रहा है. कोलकाता का यह 'कैफे पॉजिटिव' एचआईवी पॉजिटिव कर्मचारियों के जीवन में कुछ बदलाव लाने में एक मिसाल कायम कर रहा है. इस कैफे की टैगलाइन 'सीमाओं से परे कॉफी' रखी गई है. इसका उद्देश्य एचआईवी पॉजिटिव लोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है.
शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स