मैदान पर विराट को आते देख दर्शकों ने 'कोहली-कोहली' चिल्लाना शुरु किया, कहा- अब नवीन का क्या होगा?

दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच के इस मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल के बीच का तकरार एक बार फिर से देखने को मिल सकता है. सच पूछा जाए तो दर्शकों को इनकी तकरार देखने का इंतजार है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ख़ास है. यह मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है.ये ग्राउंड भारत के बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का होम ग्राउंड भी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया है. इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन-उल-हक़ जैसे ही बल्लेबाजी करने आए तो दर्शकों ने विराट-विराट चिल्लाना शुरु कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवीन और विराट के बीच तकरार आईपीएल के एक मैच के दौरान हुआ था. अब दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नवीन और कोहली ट्रेंड भी कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन क्या लिख रहे हैं.

पूरा स्टेडियम कोहलीमय हो चुका है

अंतत: वो दिन आ गया है

दर्शकों ने किंग कोहली को याद किया है

लड़ाई की असली वजह 

किंग कोहली की आंखें

Advertisement

दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच के इस मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल के बीच का तकरार एक बार फिर से देखने को मिल सकता है. सच पूछा जाए तो दर्शकों को इनकी तकरार देखने का इंतजार है. 

Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive