टेस्ट टीम में शामिल होते ही SKY ने फैमिली के साथ शेयर की तस्वीर, यूज़र्स ने कहा- शतक चाहिए!

इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार सूर्या. आइए देखते हैं, सूर्या के फैंस सूर्या के लिए क्या कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव ने डेब्यू किया. उनके साथ विकेटकीपर व बल्लेबाज़ केएस भरत (29) ने भी डेब्यू किया. सूर्या के लिए यह बेहद खुशी का मौका था. लंबे वक्त के बाद सूर्या को टीम इंडिया में जगह मिली है. इससे पहले सूर्या टी20 और वनडे में बारत की तरफ से खेल चुके हैं. अभी टेस्ट टीम उनका चयन हुआ है. इस ऐतिहासिक पल में सूर्या की फैमिली उनके साथ थी. उन्होंने अभी हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में वो अपनी फैमिली के साथ हैं. इससे पहले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राउंड में सूर्या ने अपनी मां को गले लगा कर शुक्रिया कहा. किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट मैच में खेलना बेहद खास पल होता है. सूर्या अभी 32 साल के हैं. टीम इंडिया में वो काफी देर से शामिल हुए हैं. इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. टी20 स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर सूर्या अब टेस्ट मैच में टेस्ट देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार सूर्या. आइए देखते हैं, सूर्या के फैंस सूर्या के लिए क्या कह रहे हैं.

Advertisement

आप शतक बनाओ

Advertisement

सूर्या बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Citizenship Act: SC के ऐतिहासिक फ़ैसले के क्या हैं मायने, कहां तक दिखेगा असर?