सोनू निगम, कैलाश खेर और अरिजीत सिंह सहित गायकों की आवाज़ की नकल करने के एक कलाकार के टैलेंट ने बहुत से लोगों का सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा है. खासकर तब, जब इनमें से एक सेलिब्रिटी ने एक खास परफॉर्मेंस वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट शिवांग उपाध्याय को उनके एक फॉलोअर ने सोनू निगम की आवाज में 'अभी मुझ में कहीं' गाने के लिए कहा.
शिवांग ने चैलेंज के लिए साइन अप करने का फैसला किया और सोनू निगम की आवाज़ में अभी मुझ में कहीं की उनकी आवाज़ बिल्कुल सही थी. और हमारी इस बात पर विश्वास करने के लिए आपको इसे पूरा सुनना होगा.
देखें Video:
इतना ही नहीं, शिवांग के वीडियो पर सोनू निगम ने भी कमेंट किया. इसके अलावा कई अन्य मशहूर हस्तियों ने भी वीडियो पर कमेंट किया, जो उनका गाना सुनकर हैरान रह गए.
यहां शिवांग के कुछ और वीडियो हैं जिन्हें आपको जरूर सुनना चाहिए.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर शिवांग उपाध्याय के 36 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.