अभी मुझ में कहीं... आर्टिस्ट ने इतनी सुरीली आवाज़ में गाया सोनू निगम का सॉन्ग, सिंगर ने तारीफ में कही दिल को छू लेने वाली बात

शिवांग ने चैलेंज के लिए साइन अप करने का फैसला किया और सोनू निगम की आवाज़ में अभी मुझ में कहीं की उनकी आवाज़ बिल्कुल सही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्टिस्ट ने सुरीली आवाज़ में गाया सोनू निगम का सॉन्ग

सोनू निगम, कैलाश खेर और अरिजीत सिंह सहित गायकों की आवाज़ की नकल करने के एक कलाकार के टैलेंट ने बहुत से लोगों का सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा है. खासकर तब, जब इनमें से एक सेलिब्रिटी ने एक खास परफॉर्मेंस वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट शिवांग उपाध्याय को उनके एक फॉलोअर ने सोनू निगम की आवाज में 'अभी मुझ में कहीं' गाने के लिए कहा.

शिवांग ने चैलेंज के लिए साइन अप करने का फैसला किया और सोनू निगम की आवाज़ में अभी मुझ में कहीं की उनकी आवाज़ बिल्कुल सही थी. और हमारी इस बात पर विश्वास करने के लिए आपको इसे पूरा सुनना होगा.

देखें Video:

इतना ही नहीं, शिवांग के वीडियो पर सोनू निगम ने भी कमेंट किया. इसके अलावा कई अन्य मशहूर हस्तियों ने भी वीडियो पर कमेंट किया, जो उनका गाना सुनकर हैरान रह गए. 

यहां शिवांग के कुछ और वीडियो हैं जिन्हें आपको जरूर सुनना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि इंस्टाग्राम पर शिवांग उपाध्याय के 36 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मानसून की हुई वापसी, कई जगह बाढ़ जैसे बने हालात | Weather News
Topics mentioned in this article