VIDEO: खुद का पोट्रेट देख हैरत में पड़े क्रिकेटर Shikhar Dhawan, आर्टिस्ट के टैलेंट के हुए कायल

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक आर्टिस्ट विलास नायक को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का लाइव पोट्रेट बनाते देखा जा रहा है. आर्टिस्ट के टैलेंट को देख शिखर भी उनके कायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
VIDEO: क्रिकेटर Shikhar Dhawan का लाइव पोट्रेट बनाकर आर्टिस्ट ने किया सबको हैरान

सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़बढ़ कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं. वहीं टैलेंट से भरपूर कुछ शानदार वीडियो देखकर आप भी इनकी कला के कायल हो जाएंगे. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आर्टिस्ट का टैलेंट देख भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी हैरत में पड़ते दिखे. वीडियो को देखने के बाद आप भी इनकी प्रतिभा के मुरीद हो जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

कई लोगों का नाम उनके काम से होता है. कहते हैं ना कई बार आपका काम ही आपका नाम बनाता है, सच कहते हैं. ऐसा ही एक टैलेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कलाकार विलास नायक को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का लाइव पोट्रेट बनाते देखा जा रहा है, जिसे देख अच्छे से अच्छे कलाकार दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे. लाइव पोट्रेट देख वहां मौजूद शिखर धवन भी बड़े हैरान दिखे.


स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, लाखों लोग देख चुके हैं VIDEO
 

वीडियो में शिखर का लाइव पोट्रेट बनाते आर्टिस्ट विलास नायक अपनी उम्दा कला के बलबूते कैनवास पर अपने हाथों से जादू चलाते दिखे. बताया जा रहा है कि हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन के फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें एक शख्स के टैलेंट ने सबको दंग कर दिया.

तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखा, थोड़ा वक्त लगाकर दें जवाब, 99%  लोग कर देते हैं जल्दबाजी

इंटरनेट पर वायरल होते इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो में आर्टिस्ट की कलाकारी देख हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. वीडियो पर लगातार यूजर्स अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर माइंड ब्लोइंग आर्ट.'

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी