फाजिलपुरिया को कौन नहीं जानता है भला? एक सुपरस्टार सिंगर, एक बेहतरीन इंसान. उनके गाने बहुत ही फेमस होते हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनकी मुलाक़ात मीन्स मल्होत्रा से हुई है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है. मीन्स मल्होत्रा एक टैलेंटेड कलाकार होने के साथ- साथ डिजाइनर, उद्यमी, और ब्लॉगर भी हैं.
फाजिलपुरिया के लेटेस्ट गाने देखें
मीन्स मल्होत्रा एक साधारण परिवार से आती हैं. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने सफलता के स्वाद चखे हैं. मीन्स बचपन से ही आभूषण विक्रेता बनना चाहती थीं, हालांकि उस समय लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे, मगर अब ऐसा नहीं है. लोग मीम्स की सफलता पर बेहद खुश हैं. मीन्स को कई भाषाएं आती हैं, वो अंग्रेजी, पंजाबी, फ्रेंच, हिंदी और जर्मन अच्छे जानती हैं.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिग्गजों पर कैसे भारी पड़ गए नए चेहरे? | Syed Suhail