आर्टिस्ट ने बस के टिकट पर ही बना डाला बस कंडक्टर का स्केच, Conductor ने देखते ही जो किया, सब वही चाहते हैं...

वीडियो बस कंडक्टर से यात्रा टिकट लेने के साथ शुरु होता है. लेकिन टिकट को फेंकने के बजाय, कलाकार टिकट के पीछे स्केच बनाना शुरू कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्टिस्ट ने बस के टिकट पर ही बना डाला बस कंडक्टर का स्केच

दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की भरमार है. आए दिन सोशल मीडिया पर टैलेंटेड लोगों के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी लिस्ट में आज एक नया वीडियो शामिल हो गया है. केरल में एक बस में एक दिल जीत लेने वाली घटना वायरल हो रही है. एक कलाकार ने एक साधारण पल को कुछ असाधारण में बदलने का फैसला किया, और न केवल एक बस कंडक्टर पर बल्कि तमाम लोगों और समुदाय पर भी एक अमिट छाप छोड़ी है.

आशिक पांडिक्कड़ नाम के कलाकार द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह वीडियो बस कंडक्टर से यात्रा टिकट लेने के साथ शुरु होता है. लेकिन टिकट को फेंकने के बजाय, कलाकार टिकट के पीछे स्केच बनाना शुरू कर देता है. जैसे ही यात्रा समाप्त होती है और यात्री उतरते हैं, कलाकार कंडक्टर के पास जाता है. और उसे वह टिकट देता है जिसपर उसने कंडक्टर का स्केच बनाया था. कंडक्टर हैरानी से उसे देखता है और फिर एक प्यारी सी मुस्कान उसके चेहरे पर देखने को मिलती है.

देखें Video:

Advertisement

इस दिल छू लेने वाली बातचीत के वीडियो को 30 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग कलाकार के टैलेंट से प्रभावित हुए, और कमेंट सेक्शन में आर्टिस्ट की जमकर तारीफें कर रहे हैं. यह दयालुता के छोटे कार्य हैं जो अक्सर सबसे बड़ा प्रभाव डालते हैं, जो सांसारिक दिनों को यादगार क्षणों में बदल देते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article