सलमान खान और ऐश्वर्या राय को साथ ले आया ये आर्टिस्ट, लोगों को याद आए पुराने दिन

दांत साफ करने वाले टूथपेस्ट से एक आर्टिस्ट ने इतनी खूबसूरत पेंटिंग बनाई की देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस कलाकार ने टूथपेस्ट से बना थी सलमान ऐश्वर्या की खूबसूरत तस्वीर

हमारे देश में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जो अपने यूनिक आर्ट से न सिर्फ लोगों को इंप्रेस करते हैं, बल्कि कई बार सामने वाले को चौंका भी देते हैं. अलग-अलग तरह के कलर्स से पेंटिंग करते हुए तो आपने कलाकारों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने टूथपेस्ट से किसी को पेंटिंग करते देखा है? जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, दांत साफ करने वाले टूथपेस्ट से एक आर्टिस्ट ने इतनी खूबसूरत पेंटिंग बनाई की देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गईं.

सुपरस्टार्स की तस्वीर

आर्टिस्ट शिंटू मोर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शिंटू टूथपेस्ट से पेंटिंग बनाता नजर आता है. वह पहले एक महिला की तस्वीर बनाता है और फिर साथ में एक पुरुष का चित्र बनाता है, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब होती है, जब ये पेंटिंग पूरी हो जाती है. इस पेंटिंग में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तस्वीर उभर कर आती है. कलाकार ने बेहद बारीकी से दोनों सुपरस्टार्स की तस्वीर कागज पर उकेरी, खासकर ऐश्वर्या की आंखें और उनका चेहरा बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोग कर रहे जमकर तारीफ

वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है और कमेंट्स कर जमकर इस कलाकार की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'देख कर यकीन नहीं हो रहा, सच में बहुत ही खूबसूरत है.' दूसरे ने लिखा, 'क्या सच में ऐसा हो रहा, गजब कलाकारी है.' एक अन्य ने लिखा, 'भाई तुम कमाल हो, टूथपेस्ट से जादू कर डाला.'

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Hindu Temples को सरकार के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए VHP चलाएगी देशव्यापी अभियान