इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का वीडियो वायरल होता है तो कभी बारात में लोगों का डांस वायरल हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार शादी की रस्मों के भी वीडियो खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की शादी के बाद होने वाली अंगूठी ढूंढने की रस्म हो रही है. लेकिन, इस दौरान जो हुआ वो देखकर हर कोई हैरान है और जमकर मौज ले रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आंगन में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और उनके अलावा वहां परिवार के लोग और रिश्तेदार भी मौजूद हैं. यहां पर दूल्हा-दुल्हन की अंगूठी ढूंढने की रस्म चल रही है. इस दौरान दोनों थाल में अंगूठी ढूंढते हैं. दुल्हन जीतने के लिए अंगूठी ढूंढने में अपना पूरा जोर लगा देती है और दूल्हा बेचारा हार जाता है. जहां दूल्हा आराम से हाथ घुमा रहा होता है, वहीं दुल्हन उत्पात मचा देती है. आखिरकार इस रस्म में दुल्हन की जीत होती है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
देखें Video:
36 सेकंड की इस रील को इंस्टाग्राम पर @deepika02100 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मैं तो आदमी के भविष्य के बारे में सोच रहा हुं ये क्या जितने देगी जिद में. वीडियो को अबतक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर लड़की ऐसी है तो अरेंज मैरिज डरावनी होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- इस शख्स का वैवाहिक जीवन बड़ा ही दयनीय होने वाला है. तीसरे यूजर ने लिखा- लड़के का परिवार डरा हुआ है.
ये Video भी देखें: