Emotional Moment: आर्मी ऑफिसर ने रिटायर्मेंट से पहले मां को दी सलामी, Video हुआ वायरल

Emotional Video: इंटरनेट पर मां और बेटे के बीच प्यार के एक अटूट बंधन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. वीडियो में सेना के एक अफसर को रिटायर होने से तुरंत पहले अपनी मां को अंतिम सैल्यूट करते हुए देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिटायरमेंट से पहले आर्मी ऑफिसर ने किया अपनी मां को सैल्यूट

Army Officer Last salute To Mother: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रहा है, जिसमें एक मां और बेटे के बीच प्यार का एक अटूट बंधन देखने को मिल रहा है. खुद आर्मी अफसर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह रिटायर होने से तुरंत पहले अपनी मां को अंतिम सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का दिल पिघल गया है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो सर्विस से रिटायरमेंट का दिन हर किसी के लिए काफी खास और भावनाओं से भरा होता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय सेना के एक अधिकारी को रिटायरमेंट से पहले अपनी मां को लास्ट टाइम वर्दी पहने हुए सलामी देते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही वह अपने घर पहुंचते हैं, तो एक महिला दरवाजा खोलती है, जिसके बाद वह सीधे अपने मां के पास जाते हैं और उन्हें सैल्यूट करते हैं, जिसके बाद सोफे पर बैठी मां खुशी से उठकर अपने बेटे को गले लगाती नजर आती हैं. यह वीडियो वाकई काफी इमोशनल कर देने वाला है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मेजर जनरल रंजन महाजन ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इंटरेनट पर इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि वह इसके लिए अंबाला से दिल्ली चलकर आए और रिटायर होने से तुरंत पहले उन्होंने अपनी मां को आखिरी सैल्यूट किया. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 44 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स मेजर जनरल को सेना में शानदार करियर के लिए बधाई और दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?