खुदाई के दौरान मिली 2000 साल पुरानी ऐसी चीज, देख लोगों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन

2000 year old leather shoe: हाल ही में खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को 2,000 साल पुराना रोमन जूता मिला है, जो एक रोमन सैनिक का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खुदाई के दौरान मिला 2000 साल पुराना चमड़े का रोमन जूता, पैर का साइज देख दंग रह गए लोग

Huge 2000-Year-Old Leather Shoe Unearthed Near Roman Fort: ब्रिटेन के हेड्रियन वॉल (Hadrian's Wall) के पास खुदाई कर रहे पुरातत्वविदों ने 2,000 साल पुराना एक बेहद अनोखी खोज की है. यह खोज एक विशाल चमड़े का जूता है, जो एक रोमन सैनिक का बताया जा रहा है. इसे Magna नामक एक रोमन किले के पास, एक गहरी खाई (ankle-breaker ditch) से निकाला गया है. यह खाई पुराने समय में दुश्मनों को रोकने के लिए बनाई जाती थी. बताया जा रहा है कि, इस जूते की लंबाई 12.6 इंच यानी लगभग UK साइज 13 है, जो यह दर्शाता है कि यह जूता किसी बड़े कद-काठी वाले सैनिक का रहा होगा. खुदाई करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि, जूते की हालत इतनी अच्छी थी कि देखने वाले दंग रह गए और वहां मौजूद लोगों ने वाह कहकर प्रतिक्रिया दी.

क्या है Magna Project? (Magna project Roman shoe)

यह खुदाई Magna Project के तहत की जा रही है, जिसमें पुरातत्वविद और वॉलंटियर्स Hadrian's Wall के पास मौजूद रोमन किले की छानबीन कर रहे हैं. इस परियोजना की सीनियर आर्कियोलॉजिस्ट रशेल फ्रेम ने कहा, 2000 साल पुरानी कोई भी चीज़ पाना बेहद रोमांचक होता है, लेकिन जूता एक ऐसा निजी सामान है, जो हमें सीधे उस समय के लोगों से जोड़ देता है. फ्रेम ने बताया कि इस जूते में लेदर की कई परतें थीं, जो एक-दूसरे से थॉन्ग्स, सिलाई और hobnails (लोहे के कीलनुमा नाखून) के ज़रिए जोड़ी गई थीं. यही तकनीक रोमन जूतों को मजबूत बनाती थी.

और क्या मिला खुदाई में? (Roman soldier shoe discovery)

इस खोज के दौरान दो और जूते मिले, जिनमें से एक की पूरी सोल और हील अब भी बरकरार है. इसके अलावा कुछ बर्तन और अन्य छोटे सामान भी खुदाई में प्राप्त हुए हैं. अब शोधकर्ताओं ने योजना बनाई है कि वे खुदाई को किले के अंदर तक बढ़ाएंगे, ताकि और ऐतिहासिक सामग्रियां मिल सकें. इस खोज ने न सिर्फ इतिहास के नए दरवाज़े खोले हैं, बल्कि यह भी बताया है कि रोमन सेना के लोग कैसे जूते पहनते थे और उनकी जीवनशैली कैसी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: ये हैं जीत के 12 हीरो! बर्मिंघम में भारत का डंका, England की धरती पर रचा इतिहास