Iphone 15 Sellers And Customers Fight: Iphone 15 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही बाजारों में खलबली मच गई. हालात यह है कि, अब इसे खरीदने के लिए लात-घूंसे भी चलने लगे हैं. यह आलम देखने को मिला, दिल्ली के कमला नगर मार्केट में, जहां कथित तौर पर मोबाइल मिलने में देरी होने पर ग्राहकों और दुकानदार के बीच हाथापाई हो गई. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई ये लड़ाई कभी देखते ही देखते हाथापाई तक जा पहुंची पता ही नहीं चला. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि, कैसे ग्राहकों और मोबाइल शॉप (Iphone-15) के कर्मचारियों के बीच देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई, जिसे रोकने के लिए वहां लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. अब सोशल मीडिया पर यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, बीते शुक्रवार एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई, जिसके पीछे की वजह आईफोन 15 की बिक्री में देरी बताई जा रही है.
यहां देखें वीडियो
कहा जा रहा है कि, आईफोन 15 की बिक्री में देरी होने को लेकर ग्राहकों ने कथित तौर पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी. इस बीच स्टोर में ही ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट में जमकर लात-घूंसे चलने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को समाचार एजेंसी ANI ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दिल्ली के कमला नगर इलाके में iPhone 15 की आपूर्ति में कथित देरी के बाद ग्राहकों और मोबाइल दुकान के कर्मचारियों के बीच झड़प के बाद दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.'
बता दें कि, iPhone 15 सीरीज भारत में Apple के लिए पहली बार बनी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब ग्राहक दिल्ली और मुंबई में एप्पल स्टोर्स से आईफोन खरीद सकेंगे.